लॉन्च हो गई New Generation Hyundai Verna, जानें 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस इस सेडान की 10 यूनिक खूबियां

65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू जेनरेशन हुंडई वरना आज लॉन्च होने जा रही है। इसमें कुछ फीचर्स ऐसे दिए गए हैं, जो अब तक हुंडई की किसी कार में देखने को नहीं मिले हैं। इसका डिजाइन पुरानी वरना से बिल्कुल अलग है।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 20, 2023 5:03 PM IST / Updated: Mar 22 2023, 12:54 PM IST

करियर डेस्क : भारत में आज हुंडई की न्यू जनरेशन वरना (New Generation Hyundai Verna) लॉन्च होने जा रही है। यह सेडान एक-दो नहीं बल्कि 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है। यह पुरानी वरना से काफी अलग है। इसका लुक, इंटीरियर, डिजाइन, इंजन सब बेहतरीन है। अगर आप इस सेडान का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसकी 10 यूनिक खूबियां, जो बताती हैं कि यह कार आपके लिए कितनी परफेक्ट है...

  1. 2023 Hyundai Verna में एक टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, हुंडई की किसी कार में पहले देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अटैच एक 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन ड्राइवर की तरफ से थोड़ा अलग है।
  2. इस सेडान में बिल्कुल नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं, जो डैशबोर्ड पर काफी जगह कवर करते हैं। नीचे की तरफ दो रोटरी नॉब्स भी हैं। इसमें टच सेंसिटिव बटन कंपनी ने लगाया है। जिन्हें अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. इस सेडान की स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन हुंडई टक्सन की तरह ही है। इस पर ADAS फीचर्स से जुड़े स्टीयरिंग कंट्रोल भी कंपनी ने दिए हैं। नई कार में सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी मिल रहा है।
  4. न्यू हुंडई वरना का व्हीलबेस पहले से भी लंबा है, इस वजह से इस सेडान की लंबाई पुरानी वरना से ज्यादा है। इसमें अंदर की तरफ ज्यादा स्पेस मिलता है। इस कार में 528 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिल रहा है।
  5. नई वरना EX, S, SX और SX (O) चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें सिर्फ 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। मौजूदा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी पहले की तरह ही मिलेगा। नए इंजन के साथ आने वाली हुंडई अल्काजार के बाद यह हुंडई की दूसरी कार है।
  6. हुंडई की तरफ से जानकारी दी गई है कि नई वरना के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग सहित 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। 17 सिर्फ 2 ADAS फीचर्स के साथ Hyundai Smartsense भी कंपनी दे रही है, जो फ्रंट कैमरे के साथ-साथ फ्रंट और रियर रडार फंनशन से लैस होंगे।
  7. कंपनी का दावा है कि ADAS फंक्शन हर तरह के मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है। कोहरे में यह काफी शानदार काम करेगा। नई वरना में ESC, VSM, HAC, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, EPB, ECM, TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  8. इस सेडान के 17 लेवल 2 ADAS फीचर्स में पैदल चलने वालों, जंक्शन मोड़ और साइकिलों के लिए आगे की टक्कर से अलर्ट जारी करता है। ब्लाइंड स्पॉट टक्कर अलर्ट और हेल्प लेन अलर्ट, पैदल चलने वाले यात्री के लिए भी यह सेडान काफी सेफ है।
  9. ड्राइविंग की सुविधा की बात करें तो इसमें स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन, फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट दिया गया है। पार्किंग सेफ्टी के लिए रियर क्रॉस -ट्रैफिक टक्कर चेतावनी जैसे फीचर्स इस कार में हैं।
  10. इस सेडान का मुकाबला भारतीय मार्केट में स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज और फेसलिफ्टेड होंडा सिटी जैसी कारों से है। कीमतों का खुलासा कंपनी लॉन्चिंग के दौरान करेगी।

इसे भी पढ़ें

Hyundai Creta और Kia Seltos का खेल पलटने आ रहीं ये तीन SUVs, देखें List

 

Photos : कम बजट वाली कार, एसयूवी वाला फील, माइलेज और लुक से गर्दा उड़ा रही है

 

 

Share this article
click me!