
ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में मिड साइज एसयूवी सेगमेंटे में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai Creta और Kia Seltos को अब कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। आने वाले दिनों में टाटा, महिंद्रा और अन्य कार कंपनियां कई नई एसयूवी लाने वाली हैं। ऐसी ही तीन दमदार एसयूवी के बारें में आपको बताने जा रहे हैं, जिनसे इन दोनों एसयूवी को कड़ी चुनौती मिलेगी। ये तीनों कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही हैं।
New Honda SUV
इसी साल जून में नई होंडा मिड साइज एसयूवी ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। भारत में भी यह एसयूवी आ रही है। यह होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस एसयूवी की लंबाई 4.2 - 4.3 मीटर होगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकता है। इस एसयूवी में ADAS फीचर्स मिल रहा है। नई होंडा एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपए से 19 लाख रुपए तक होगी।
Tata Curvv
टाटा मोटर्स 2024 में Curvv SUV Coupe लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी नए GEN 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह ALFA प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है। ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में आने वाली इस एसयूवी के ICE वर्जन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन होने की उम्मीद है। वहीं, EV वर्जन 40kWh के बैटरी पैक के साथ आने वाली है।
New Mahindra XUV500
महिंद्रा भी न्यू मिड साइज SUV के साथ XUV500 नेमप्लेट को वापस लाने जा रही है।कंपनी के पोर्टफोलियो में इसे XUV700 के नीचे रखा जाएगा। नेक्स-जेन XUV500 की लंबाई 4.3 - 4.4 मीटर होने की उम्मीद है। नया मॉडल XUV300 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इस एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
Photos : कम बजट वाली कार, एसयूवी वाला फील, माइलेज और लुक से गर्दा उड़ा रही है
क्रेजी कर देगा Innova Crysta का नया अवतार, हाईटेक फीचर्स-पावर विंडो, खूबियां फोटोज में...
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi