Hyundai का ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक, इन 3 कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, मौका छूटने न पाए

हुंडई भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर है। देश में कंपनी के कई मॉडल्स मिलते हैं। जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। कंपनी इन्हीं में से कुछ मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। अच्छी बचत के साथ आप हुंडई की कार खरीद सकते हैं।

ऑटो डेस्क : कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका नहीं आने वाला है। भारत में कई कंपनियां अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दे रही हैं। अब हुंडई मोटर (Hyundai) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। हुंडई की कुछ कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आपके पास इसी महीने तक का मौका है। आप अच्छी छूट के साथ कार के मालिक बन सकते हैं। आइए जानते हैं हुडई की किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है..

Hyundai Grand i10 NIOS

Latest Videos

यह हुंडई मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। मौजूदा समय में कंपनी की Grand i10 Nios पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मतलब अगर आप इस कार को खरीदने जा रहे हैं तो आप 13,000 रुपए का फायदा पा सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपए है। इसका टॉप मॉडल 8.46 लाख रुपए में आता है।

Hyundai i20

हुंडई की दूसरी कार जिस पर ऑफर चल रहा है, वह आई 20 हैचबैक है। इस कार के Magna और Sportz वैरिएंट्स पर छूट चल रही है। इस कार को अगर अभी खरीदने जा रहे हैं तो इसमें कैश डिस्काउंट के तौर पर 10 हजार रुपए और एक्सचेंज बोनस 10 हजार रुपए का मिल रहा है। मतलब आप 20,000 की बचत के साथ इस कार को खरीद सकते हैं। हुंडई आई 20 की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 7.19 लाख रुपए से होती है। यह कार 11.83 लाख रुपए तक आती है।

Hyundai Aura

तीसरी कार जिस पर हुंडई छूट दे रही है, वह सेडान ऑरा है। इस कार पर 10,000 रुपए की कैश छूट, 10 हजार रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मतलब कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुल 23,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। सीएनजी वैरिएंट पर 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। कार की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल 8.87 लाख रुपए में आता है।

इसे भी पढ़ें

Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल

 

Photos : हर मामले में दमदार हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, रेंज में देती हैं लग्जरी कारों को टक्कर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti