इस कार को 8 मॉडल ट्रिम्स में रखा जा सकता है। XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) का ऑप्शन मिलता है। डार्क एंड रेड डार्क एडिशन XZ+ भी उपलब्ध है। काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर मिल जाता है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।