ओला इलेक्ट्रिक 2023 में किसी समय बैटरी-इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने के बाद OIA एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ऑटो डेस्क, Ola Electric plans to launch a battery-electric car sometime in 2023 : ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर आगामी ओला इलेक्ट्रिक कार की पिक शेयर की है। ईवी आगामी ओला ई-कार के लिए एक design concept की तरह नजर आ रही है, ये एक स्टाइलिश बैटरी-इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी। बता दें कि ये टीज़र ओला के सीईओ ने तब पोस्ट किया है जब उनके द्वारा बीते दिन संकेत दिया गया था, वे ओला कंपनी एब राइड-हेलिंग स्टार्टअप से एक इलेक्ट्रिक कार ईवी निर्माता बन गई है।
इससे पहले ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Aggarwal ) ने संकेत दिया था कि कंपनी राइड-हेलिंग स्टार्टअप (ride-hailing startup) से इलेक्ट्रिक कार ईवी मैन्यूफेक्चरर बनने जा रही है। एक ट्वीट का जवाब देते हुए अग्रवाल ने लिखा कि जिस ग्राहक ने टाटा नेक्सॉन ईवी और ओला एस1 ई-स्कूटर (Tata Nexon EV and an Ola S1 e-scooter ) खरीदा, वह अगली बार ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola electric car) खरीदेगा।
2023 तक लॉन्च कर सकती है ईवी कार
कंपनी ने Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो भारत में बने हैं, ईवी स्कूटरों को शुरुआती दौर में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे उत्साहित होकर अब, कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी वर्चस्व बनाने का है। ओला के सीईओ ने पहले ही इसका संकेत दिया था कि कंपनी 2023 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगली कार बदलेंगे तो वह ओला इलेक्ट्रिक कार ( Ola electric car) होनी चाहिए।" कई वर्षों से भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने वाले राइड-हेलिंग सर्विस एग्रीगेटर स्टार्टअप (ride-hailing service aggregator startup) ने पिछले साल ईवी निर्माण व्यवसाय (EV manufacturing business) में प्रवेश किया है।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2023 में आ जाएगी और इस प्रोजेक्ट को जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप (Softbank Group) सपोर्ट करेगा। उन्होंने आगे जोर दिया कि कंपनी का लक्ष्य भारत को एक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन केंद्र (global electric vehicle hub) बनाना है। हालांकि, ओला ने इस समय अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।
ओला इलेक्ट्रिक कार का भी प्रोडक्शन तमिलनाडु में ईवी निर्माता के कारखाने में बनने की संभावना है। बता दें कि इसी फैक्ट्री में ओला अपने ईवी स्कूटर का प्रोडक्शन कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
देश में ईवी वाहनों की तेजी से बढ़ी मांग
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों, ICE vehicles की तुलना में ईवी वाहन की कम लागत, जीरो कार्बन उत्सर्जन की पॉलिसी को लेकर सरकार के सख्त नियम कायदों के कारण देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच, ओला ने हाल ही में अपनी नई विंग शुरू करने का संकेत दिया है, उम्मीद की ज रही है के ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2023 में लॉन्च कर देगी।
ये भी पढ़ें-
Harley-Davidson कर रही किफायती ई-बाइक लॉन्च करने की तैयारी, कम कीमत में भी लुक से नहीं
2022 Ford Bronco Raptor एसयूवी में मिलती टैंक सी मजूबती, ऑफ-रोडिंग के लिए इससे बेहतर कोई नहीं,
भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger लॉन्च, देखें इसकी जबरदस्त बैटरी और फीचर्स
पूरी दुनिया में किसी भी मॉडल के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये कार, देखें टॉप 10 कारें