Hyundai की कारों में आई खामी, बड़ी दुर्घटना की बन सकती है वजह, कंपनी ने 26413 यूनिट्स को किया रिकॉल

हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी हजारों गाड़ियों में एक बड़ी खामी की पहचान की है, जिसकी वजह से उन्हें रिकॉल का फैसला लिया है। हुंडई की सेडान कार Elantra, Sonata और Santa Fe कार की कुल 26413 यूनिट्स को वापस प्रोडक्शन फैक्ट्री में  बुलाने का फैसला लिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 9:10 AM IST / Updated: Jan 18 2022, 03:00 PM IST

ऑटो डेस्क।  हुंडई (hyundai) कंपनी ने 26413 हजार गाड़ियों को बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया है। यह गाड़ियां सेडान (Sedan Car) सेगमेंट से हैं। सूत्रों की मानें तो कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक तकनीकी मिस्टेक रह गई है, जिससे  एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। अमेरिका में NHTSA की तरफ से की गई जांच में इस बड़े खामी का पता चला है। कंपनी ने अब प्रभावित सभी गाड़यों को वापस बुलाया है। 

26413 हजार गाड़ियों में है तकनीकी खामी 
वहीं हुंडई  (hyundai ) ने अपनी 26413 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है, जिसकी वजह से उन्हें रिकॉल का फैसला लिया । हुंडई की सेडान कार Elantra, Sonata और Santa Fe कार की कुल 26413 यूनिट्स को वापस प्रोडक्शन फैक्ट्री में  बुलाने का फैसला लिया गया है। यूएस में  नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (National Highway Traffic Safety Administration) के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, हुंडई की कारों में विंडशील्ड को उचित तरीके से जोड़ा नहीं गया, लूज अटैचमेंट  होने के कारण एक्सीडेंट की स्थिति बन सकती है।  

कार में आ रही ये समस्या 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई कारों के विंडशील्ड ढीला है, इस तकनीकी खामी की वजह से कार में अजीब परिस्थितियां बन रही हैं।  यूजर्स इसकी पहचान खुद कर सकते हैं। चालकों को कार में लूज विंडशील्ड की वजह से हवा का शोर या फिर पानी का रिसाव देखने को मिल सकता है।  वहीं  हुंडई ने  इलेंट्रा सेडान की 8,256 यूनिट्स, सांता फे के कुल 8,561 यूनिट्स और सोनाटा के 9,596 यूनिट्स को रिकॉल किया है। जानकारी के मुताबिक इन कारों को 29 अक्टूबर 2020 की शुरुआत में असेंबल किया गया था। 

बीते साल इंजन में आग लगने की घटनाएं आईं थी सामने
ये पहला मौका नहीं है जब हुंडई की गाड़ियों में समस्या आई हो, इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में अमेरिका में हुंडई के इंजन फेल होने और इनमें आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद NHTSA ने इन दोनों कंपनियों के सभी वाहनों की जांच शुरु की थी। हुंडई और किया की (दोनों कंपनियों) की कारों समेत तकरीबन 30 लाख वाहनों के इंजन की गहन जांच के आदेश दिए थे। जांच का ये बड़ा अभियान अमेरिका में चलाया जा रहा है।  यूएसए के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने देश में लाखों हुंडई और किआ वाहनों की जांच शुरू की थी।

साल 2011 और 2016 के बीच निर्मित कारों में है समस्या
एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की दी गई जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (National Highway Traffic Safety Administration) साल 2011 और 2016 के बीच निर्मित हुंडई और किआ कारों में इंजन के फेल होने और फायर की घटनाओं की बारीकी से जांच कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NHTSA को इस बारे में 161 कंप्लेंट मिली हैं। बता दें कि इस तरह  की समस्याओं को देखते हुए कोरिया की दोनों कंपनियों ने अपने संबंधित मॉडल को रिकॉल किया है। 

हुंडर्ई ने जारी किया बयान
वहीं अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी जांच में यह तथ्य शामिल किया था कि कंपनी द्वारा पहले इस तरह के रिकॉल में उन सभी मॉडलों को वापस बुलाया गया है कि नहीं जिनमें ये समस्या देखी जा रही है। वहीं हुंडई कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा "हुंडई ने इंजन के मुद्दों को हल करने के लिए कई त्वरित कदम उठाए हैं, इसमें वाहनों को रिकॉल किया गया है। हम इसमें नया इंजन, मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी सहित एक्सटेंडिड वारंटी दे रहे हैं। कंपनी ने कहा "हुंडई सेफ्टी को प्रथमिकता देती है। हम पारदर्शिता और जवाबदेही से काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-
Maruti ने एक्सपोर्ट में भी बना दिया रिकॉर्ड, इन कंपनियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
YEZDI BIKES ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें
Telangana के बाद भारत के इन दो राज्यों ने दिया Tesla को बड़ा ऑफर, Elon Musk को सता रही ये चिंता
वाहन को भी लग जाती है ठंड, startहोने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स

 

Share this article
click me!