Mahindra Bolero Neo पर बंपर डिस्काउंट, सदाबहार SUV में मिल रहे नए फीचर्स

महिंद्रा ने अपडेट वेरिएंट बोलेरो नियो भी लॉंन्च कर दिया है। इस एसयूवी पर कंपनी ने बड़ा ऑपर भी दिया है। Mahindra Bolero Neo SUV में कंपनी ने 31 दिसंबर तक  Corporate Discount 4,000 रुपए, Exchange Bonus के रुप में 15,000 तक का ऑफर दिया है। कंपनी ने दो वेरिएंट पर 39 हजार रुपए तक का ऑफर दिया है।

ऑटो डेस्क,Mahindra Bolero Neo SUV Price Features Mileage : देश में महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra SUV In India) की जबरदस्त डिमांड है।  एक्सयूवी 700 के लिए वेटिंग पीरियड 20 महीने को क्रॉस  कर गया है। वहीं महिंद्रा की  बोलेरो एसयूवी की भी मांग बनी हुई है। स्मॉल सिटीज और ग्रामीण इलाकों में अब भी महिंद्रा बोलेरो (Bolero) लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। रेंट पर वाहन चलाने वाले  इस 7 सीटर कार में 9 लोगों की जगह बना देते हैं। 

31 दिसंबर तक बंपर डिस्काउंट
महिंद्रा ने अपडेट वेरिएंट बोलेरो नियो भी लॉंन्च कर दिया है। इस एसयूवी पर कंपनी ने बड़ा ऑपर भी दिया है। Mahindra Bolero Neo SUV में कंपनी ने 31 दिसंबर तक  Corporate Discount 4,000 रुपए, Exchange Bonus के रुप में 15,000 तक का ऑफर दिया है। कंपनी ने दो वेरिएंट पर 39 हजार रुपए तक का ऑफर दिया है। 

Latest Videos

दमदार इंजन
महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) एसयूवी के N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के 5 वेरिएंट्स बाजार में उतारे गए हैं। इनकी कीमतें 8.77 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इस 7-सीटर कार में प्री-फेसलिफ्ट टीयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके पेश किया गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 एनएम (+20 एनएम) का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाता है। इसके टॉप वेरिएंट एन10(ओ) के साथ मेकेनिकल लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल दिया गया है।  सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ  इस एसयूवी का माइलेज 17.29 kmpl है। इंजन अच्छा टॉर्क मिलने से इसे ड्राइव करना आसान है । 

फीचर्स भी हैं जोरदार
हाई सीटिंग पोजिशन और अच्छी विजिबिलिटी इस एसयूवी में मिलती है। इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है । इसमें  रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉकिन्ग रियर डिफ्रेंशियल का फीचर है मौजूद है। ये ऑफ रोडिंग भी जबरदस्त परफारमेंस देती है। इसमें शानदार केबिन स्पेस मिलता है।  बोलेरो नियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री और थार वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीटों पर आइएसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट दिए गए हैं। रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं।महिंद्रा बोलेरो नियो इंजन व ट्रांसमिशन 
 

इस साल 30 हजार बढ़ाए दाम
भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में इन दिनों सेमीकंडक्टर की सप्लाई बाधित हो रखी है। इसका प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। यही वजह है कि महिंद्रा ने बोलेरो नियो के सेकंड टॉप वेरिएंट की प्राइस में सितंबर महीने में इजाफा कर दिया था।  लॉन्चिंग के एक महीने बाद इस कार की कीमत में कंपनी ने 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसकी कीमत अब 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

इस सेंगमेंट में दमदार ऑप्शन है महिंद्रा बोलेरो 
बोलेरो नियो कार निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी मोनोकॉक एसयूवीज के मुकाबले दमदार ऑप्शन है।   

ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts