Car की 'हेल्थ' को रखें मेंटेन ! जानें वो 5 ट्रिक्स जो बढ़ाएंगी उम्र

Published : Jul 25, 2025, 04:02 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 04:33 PM IST
car maintenance tips

सार

Car Tips: कार की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाएं रखने के लिए जानें 5 आसान टिप्स। जिन्हें फॉलो कर आप कार की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

आज के वक्त में कार ज्यादातर घरों की जरूरत बन गई है। लोग महंगी से महंगी कार खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसकी देखभाल ठीक से नहीं कर पाते हैं। ये  माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों पर असर डालता है। बहुत से लोगों को कार की देखभाल के टिप्स (Car Care Tips) पता नहीं होते हैं, जिस कारण गाड़ी अक्सर खराब होती रहती है। आप भी इस सिचुएशन से बचना चाहते हैं, तो ये 5 टिप्स जरूर फॉलो करें।

कार की देखभाल करने के आसान टिप्स

1) कार के इंजन की लाइफ कैसे बढ़ाएं ?

यदि इंजन खराब हो गया, तो समझिए कि नई कार लेने का समय आ गया है। देखभाल के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल में बदलाव करते रहें, इससे फ्रिक्शन कम होता है और कार अच्छा परफॉर्मेंस देती है। यदि कार की परफॉर्मेंस अच्छी है, तो माइलेज भी अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें- ₹10 लाख से भी कम में लॉन्च होने जा रही Maruti की Hybrid SUV, देखें स्मार्ट फीचर्स और खासियत

2) टायरों का रखें खास ध्यान

लंबी दूरी तय करने से कार के टायर अक्सर खराब हो जाते हैं। इसलिए इन्हें चेक करते रहें, और हवा का प्रेशर मेंटेन करें। यदि टायर पूरी तरह से घिस गए हैं, तो तुरंत बदलवाएं। 

ये भी पढ़ें- 1 लीटर पेट्रोल में 70 KM चलने वाली बाइक हुई लॉन्च, कीमत देख तुरंत खरीदने का करेगा दिल

3) कार की सर्विस कब करनी चाहिए ?

जब भी नई कार खरीदते हैं, तो कंपनी सर्विस शेड्यूल देती है, जिसके मुताबिक तय होता है कि कार को कितने महीने और साल में सर्विसिंग की जरूरत पड़ सकती है। कार सर्विस में सभी पार्ट की जांच की जाती है कि वो ठीक है या नहीं।

4) कार की बैटरी का रखें ख्याल

कार की बैटरी का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कार स्टार्ट से हॉर्न और लाइट्स जलाने में बैटरी की जरूरत पड़ती है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर बैटरी के टर्मिनल गंदे हो जाते हैं, इसे समय-समय पर साफ करते रहें।

5) एयर फिल्टर में करें बदलाव

कार में एयर फिल्टर लगा होता है, जो हवा को साफ करता है। कार की सफाई करने के दौरान इसे समय-समय पर क्लीन करें। आमतौर पर फिल्टर एक साल के अंदर बदल देना चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!