टाटा नैनो इलेक्ट्रिक काफी किफायती कार (Tata Nano EV Price 2024) है। इसमें 17 kWh बैटरी पैक मिलेगा। एक बार फुल चार्ज करने के बाद कार 300 किलोमीटर तक जा सकती है।
ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स एक बार फिर मिडिल क्लास की सस्ती कार मार्केट में उतारने जा रही है। यह कार पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि बिजली से चलेगी, जिससे खर्चा भी कम आएगा। हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Tata Nano EV है, जो इतनी किफायती कीमत में आ रही है, कि 25-30 हजार सैलरी वाले भी इसे आसानी से अफोर्ड कर सकेंगे। बता दें कि टाटा ने अपनी पुरानी नैनो को नया अवतार देने का प्लान बनाया है। इस कार को दो नए वैरिएंट में लाया जाएगा। पहला- पेट्रोल प्लस सीएनजी होगा और दूसरा पूरी तरह इलेक्ट्रिक। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका लुक भी बेहद शानदार होगा।
टाटा नैनो ईवी कितने सीटर होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata की Nano EV एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी लंबाई- 3,164mm, चौड़ाई- 1,750mm, व्हील बेस- 2,230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180mm का होगा। यह कार 4 सीटर होगी यानी चार लोग आसानी से इस कार में बैठकर सफर कर पाएंगे।
Tata Nano EV की रेंज कितनी होगी
टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वैरिएंट 17 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को लेकर 300 किलोमीटर तक जा सकते हैं। मतलब यह कार की रेंज है, जो सिंगल चार्ज में मिलेगी।
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की स्पीड
टाटा नैनो अपने नए वैरिएंट में बेहद अलग और खास होने के साथ ही पावरफुल भी होने वाला है। इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है, जबकि 10 सेकेंड में ही ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Tata नैनो कितनी सेफ कार होगी
Tata Nano EV को लेकर कहा जा रहा है कि सेफ्टी के मामले में भी ये कार बेहद दमदार होगी। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स कंपनी देने वाली है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा नैनो ईवी की कीमत कितनी होगी
टाटा की इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3.5 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक होगी। इस रेंज में भारत में कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है। मतलब ये कार इतनी सस्ती है कि 25-30 हजार सैलरी वाले भी आसानी से खरीद सकेंगे।
टाटा नैनो कार लोन पर लेने पर EMI कितनी आएगी
अगर 5 साल के लिए मिनिमम 9.30 परसेंट ब्याज पर कार लोन मिल जाता है तो 4-5 लाख की कार के हिसाब से आपकी मंथली EMI 9-10 हजार रुपए आ सकती है। हालांकि, कार लोन का ब्याज हर बैंक का अलग-अलग होता है, इसलिए कार लेने से पहले एक बार बैंक में जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें
Car Discount : टाटा की SUVs पर छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें मौका
दमदार फीचर, खूबियां हजार ! 9 लाख रुपए सस्ती हो गई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार