
ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स ने अपनी दो दमदार एसयूवी पर प्राइस कट और स्पेशल बेनिफिट्स (Tata SUV Discounts) दे रही है। ये ऑफर लिमिडेट पीरियड के लिए ही है। हाल ही में देश में दो मिलियन से ज्यादा SUV बेचने के बाद कंपनी ने 'किंग ऑफ एसयूवी' नाम से प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है। ऑफर हैरियर और सफारी एसयूवी पर मिल रहा है। 31 जुलाई, 2024 तक इस खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
टाटा की एसयूवी पर 70 हजार की छूट
इस ऑफर के तहत टाटा हैरियर की कीमत अब 50 हजार रुपए की कटौती की वजह से एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। सफारी की शुरुआती कीमत पर 70 हजार रुपए की कटौती की गई है। इस तरह एसयूवी की कीमत 15.49 लाख रुपए तक हो गई है। दोनों SUVs के चुनिंदा मॉडल पर 1.4 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी कंपनी दे रही है।
हैरियर-सफारी की खूबियां
टाटा की हैरियर और सफारी (Tata Harrier and Safari Discount) में 2.0-लीटर डीजल इंजन कंपनी दे रही है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ रही है। ARAI के अनुसार, हैरियर मैनुअल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक 14.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, सफारी मैनुअल 16.3 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक 14.5 किमी प्रति लीटर माइलेज दे रही है।
टाटा की इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट
टाटा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इसमें Nexon.ev पर 1.3 लाख रुपए की छूट और Punch.ev पर 30 हजार रुपए की छूट मिल रही है। हाल ही में टाटा ने 7 लाख नेक्सन एसयूवी लॉन्च करने का अचीवमेंट हासिल किया है। ऐसे में इस ऑफर का जल्दी से जल्दी लाभ उठा सकते हैं। सस्ते में कार खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है।
इसे भी पढ़ें
टाटा की इन Cars पर 1.30 लाख तक डिस्काउंट, फटाफट जाएं शोरूम
महिंद्रा ने घटाए XUV700 CAR के दाम, 4 महीने तक सिर्फ इतने रुपए में मिलेगी ये शानदार SUV
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi