क्यों टाटा की इन कारों को मिला 5 स्टार रेटिंग, जानिए इसका क्या मतलब है

Bharat NCAP या BNCAP क्रैश टेस्ट में कार को एडल्ट ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीस के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। इसी बेस पर तय किया जाता है कि कार कितनी सेफ है।

ऑटो डेस्क : भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के पहले क्रैश टेस्ट के नतीजे आ गए हैं। इसमें टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) दोनों को 5-स्टार रेटिंग मिली है। 15 दिसंबर से दोनों कारों का क्रैश टेस्ट भारतीय एजेंसी कर रही थी। टाटा की हैरियर और सफारी दोनों ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 30.08 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 44.54 पॉइंट हासिल किए हैं। वहीं, एसयूवी ने साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में पूरे 16 स्कोर हासिल किए हैं. फ्रंट ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में चेस्ट एरिया की सेफ्टी के लिए कम स्कोर किया। इसमें 16 में से 14.08 स्कोर मिले हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है 5 स्टार रेटिंग और इसका क्या मतलब है...

ग्लोबल NCAP में भी दोनों कारों का दिखा था कमाल

Latest Videos

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा को BNCAP सर्टिफिकेट सौंपकर बधाई दी। बता दें कि इन दोनों SUV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग किए थे।

क्या होती है 5 स्टार रेटिंग

एजेंसी भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉर्म्स पर कारों का क्रैश टेस्ट कर सेफ्टी रेटिंग देती है। इस टेस्ट में कारों को 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग एजेंसी देती है। अगर किसी कार को 0 स्टार मिले हैं, तो उसका मतलब अनसेफ और 5 स्टार का मतलब पूरी तरफ सेफ माना जाता है।

तीन पैरामीटर पर होते हैं क्रैश टेस्ट

1.एडल्ट ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन- इसमें देखा जाता है कि अगर कार सामने या साइड की तरफ से टकराती है तो तब इसमें बैठने वाले पैसेंजर और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहे।

2. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन- इसमें देखा जाता है कि कार में सामने या साइड से टक्कर होने पर इसमें बैठने वाले बच्चे कितने सुरक्षित रहे।

3. सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीस- सरकार के नियम के अनुसार, कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर हैं या नहीं और हादसे के वक्त वे सही तरह काम करते हैं या नहीं।

कार क्रैश टेस्ट कैसे होता है

ये भी पढ़ें

खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, 2024 में आ रहीं ये धांसू EVs

 

समय पर करें ये काम, वरना कबाड़ हो जाएगी आपकी नई कार !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi