Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल

बीएमडब्ल्यू (BMW) का यह ऑफर  अमेरिका में  2022 आईएक्स और आई4 (2022 IX and i4) गाड़ियों को खरीदने पर दिया जायेगा। BMW iX फुल चार्ज करने पर 521 किमी तक की रेंज देती है। वहीं BMW i4 की रेंज 484 किमी है। 

ऑटो डेस्क, BMW company is offering free charging for 2 years : बीएमडब्ल्यू ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। BMW की इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 2 साल तक फ्री चार्जिंग होगी, कंपनी का यह ऑफर कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग (Complementary Charging) सभी इलेक्ट्रिफाई पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों (electrify public charging stations) पर दिया जायेगा। ग्राहक यहा बिना कोई शुल्क दिए अपना व्हीकल चार्जिंग करा पाएंगे। 

अमेरिका में शुरू की सुविधा
बीएमडब्ल्यू का यह ऑफर  2022 आईएक्स और आई4 (2022 IX and i4) गाड़ियों को खरीदने पर दिया जायेगा। BMW iX फुल चार्ज करने पर 521 किमी तक की रेंज देती है। वहीं BMW i4 की रेंज 484 किमी है। कंपनी की शर्तों के मुताबित दो साल तक कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग सेशन अमेरिका में उपलब्ध कराया जायेगा। insides की रिपोर्ट के मुताबिक कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग पूरे यूएसए में सभी इलेक्ट्रिफाई अमेरिका पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के स्वीकार्य होगी।

ये भी पढ़ें- 2022 YAMAHA AEROX ने आकर्षक लुक में की REENTRY, देखें इसके धांसू फीचर्स और इंजन

Latest Videos

इन कारों की खरीद पर दिया ऑफर
कंपनी  का यह ऑफर बीएमडब्ल्यू के ऑल-इलेक्ट्रिक कार मॉडल - iX और i4 के लिए नोर्थ अमेरिका के बीएमडब्ल्यू और इलेक्ट्रिफाई अमेरिका के बीच एक एंग्रीमेंट के तहत दिया जा रहा है। बता दें कि यह iX और i4 कारें जल्द ही अमेरिका में लॉन्च की जा रही हैं। कंपनी ने इस ऑफर को लेकर कहा है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने चाहती है। फ्री चार्जिंग उपलब्ध कराने से निश्चित तौर पर ग्राहक ईवी की तरफ आकर्षित होंगे। BMW ने जिस इलेक्ट्रिफाई अमेरिका  नेटवर्क के साथ समझौता किया है, उसके पूरे अमेरिका में 800 स्टेशन और लगभग 3,500 अल्ट्रा-फास्ट चार्जर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा ईवी कारों का प्रयोग 
अमेरिका का बाइडेन प्रशासन देश में चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक साल 2026 तक चार्जिंग स्टेशन को दोगुने से अधिक करने की योजना है। इलेक्ट्रिफाई अमेरिका ने कई लग्जरी कंपनियों के साथ इस तरह का समझौता किया है।इन कंपनियों में Harley-Davidson, Hyundai, Audi, Byton, Ford,  Lucid Motors, Mercedes-Benz और Porsche जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi