दमदार इंजन, माइलेज शानदार...अगस्त में लॉन्च होंगी ये 3 धांसू Cars

नई कार खरीदने वालों के लिए अगस्त का महीना खास रहने वाला है। सिट्रोएन इंडिया से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा टाटा कर्व की है।

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पैसों का इंतजाम कर लीजिए. अगस्त 2024 में भारत में कई दमदार कारें लॉन्च (Upcoming Cars in August 2024 in India) होने जा रही है। इन गाड़ियों की पावर, लुक, फीचर्स और माइलेज जबरदस्त बताई जा रही हैं। इस लिस्ट में सिट्रोएन बेसाल्ट से लेकर टाटा कर्व तक शामिल हैं। यहां देखिए अगले महीने लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट..

1. सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt)

Latest Videos

सिट्रोएन इंडिया की बेहद पावरफुल एसयूवी बेसाल्ट की 2 अगस्त को एंट्री होने जा रही है। इस कार का लुक और डिजाइन काफी हद तक C3 एयरक्रॉस की तरह ही हो सकता है। इसकी बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर चल रही है। इस एसयूवी में 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए तक हो सकती है।

2. टाटा कर्व (Tata Curvv)

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड कार कर्व 7 अगस्त को भारत में दस्तक देने जा रही है। इस कार का ICE वैरिएंट कंपनी लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक वैरिएंट में 55 किलोवाट के बैटरी पैक में कार आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगल चार्ज में कार करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। टाटा कर्व ICE वैरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का GDI पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं, इसका पेट्रोल और डीजल मॉडल करीब 11 लाख रुपए तक में आ सकता है।

3. महिंद्रा थार रोक्स (Mahindra Thar Roxx)

अगले महीने लॉन्च होने वाली दूसरी एसयूवी महिंद्रा की 5 डोर थार रोक्स है। खबर है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार में इस गाड़ी को कंपनी उतार देगी। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन तीन ऑप्शन मिलेंगे। इस एसयूवी को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनॉर्मिस सनरूफ, ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Tata Curvv : टाटा की नई एसयूवी की 3 सबसे धांसू खूबियां, जो इसे बनाती है सबसे खास

 

सिर्फ महीने में 5 हजार रुपए देकर उठा लाइए कार, कीमत मोटरसाइकिल के बराबर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts