UK प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्यों कट गया चालान, जानें कितना देना पड़ा जुर्माना

ब्रिटिश पीएम को दो दिन पहले ही सीट बेल्ट न लगाने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने देशवासियों से इसको लेकर माफी भी मांगी थी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है।

ऑटो डेस्क : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है। उन पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सुनक का नाम लिए बिना एक ट्वीट कर लिखा है कि 'हमने ब्रिटेन के एक 42 साल के व्यक्ति पर कार की सीट बेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना लगाया है।' करीब 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। अगर 28 दिनों के भीतर जुर्माना नहीं भरा गया तो कोर्ट में जाने पर यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ऋषि सुनक

Latest Videos

दो दिन पहले की ही बात है जब यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। हालांकि इस गलती के लिए उन्होंने अपने देशवासियों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कार में बैठकर एक वीडियो बनाने के लिए सीट बेल्ट को कुछ देर के लिए ही खोला था लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। हालांकि यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन था, इसलिए उनका चालान काटा गया है।

ऋषि सुनक ने क्यों निकाला था सीट बेल्ट

बता दें कि गुरुवार को ऋषि सुनक उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बनाते वक्त उन्होंने कुछ वक्त के लिए सीट बेल्ट निकाल दिया था। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद यूजर्स ने सीट बेल्ट न लगाने पर पीएम पर सवाल उठाने लगे। इसकी गलती मानते हुए ऋषि सुनक ने कहा भी कि जल्दबाजी में उनका फैसला गलती बन गया है। सुनक के के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर के लिए सीट बेल्ट हटा दिया था। उन्होंने अपनी गलती भी मानी है।

ब्रिटेन में सीट बेल्ट न लगाने पर कितना जुर्माना है

ब्रिटेन में कार चलाते समय या उसमें बैठने पर सीट बेल्ट न लगाने पर ऑन द स्पॉट 100 पाउंड का जुर्माना है। लेकिन अगर यह मामला कोर्ट तक पहुंचता है तो जुर्माने की राशि बढ़कर 500 पाउंड भी हो सकती है। यह तब होता है जब ऑन द स्पॉट फाइन न चुकाया जाए। हालांकि पीएम पीएम ऋषि सुनक पर पहले दिन जुर्माना नहीं लगाया गया था लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। संभवतः ब्रिटेन का यह पहला मामला है, जब देश के पीएम पर सीट बेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें

US प्रेसिडेंट की टीम में इंडियन को क्यों जगह मिलती है, सिनसिनाटी मेयर ने कही ये बड़ी बात

 

2030 तक दुनिया की तीसरी आर्थिक 'महाशक्ति' बन जाएगा भारत, जर्मनी-जापान हो जाएंगे पीछे- रिपोर्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts