UK प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्यों कट गया चालान, जानें कितना देना पड़ा जुर्माना

Published : Jan 21, 2023, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 12:00 PM IST
UK PM Rishi Sunak

सार

ब्रिटिश पीएम को दो दिन पहले ही सीट बेल्ट न लगाने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने देशवासियों से इसको लेकर माफी भी मांगी थी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है।

ऑटो डेस्क : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है। उन पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सुनक का नाम लिए बिना एक ट्वीट कर लिखा है कि 'हमने ब्रिटेन के एक 42 साल के व्यक्ति पर कार की सीट बेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना लगाया है।' करीब 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। अगर 28 दिनों के भीतर जुर्माना नहीं भरा गया तो कोर्ट में जाने पर यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ऋषि सुनक

दो दिन पहले की ही बात है जब यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। हालांकि इस गलती के लिए उन्होंने अपने देशवासियों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कार में बैठकर एक वीडियो बनाने के लिए सीट बेल्ट को कुछ देर के लिए ही खोला था लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। हालांकि यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन था, इसलिए उनका चालान काटा गया है।

ऋषि सुनक ने क्यों निकाला था सीट बेल्ट

बता दें कि गुरुवार को ऋषि सुनक उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बनाते वक्त उन्होंने कुछ वक्त के लिए सीट बेल्ट निकाल दिया था। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद यूजर्स ने सीट बेल्ट न लगाने पर पीएम पर सवाल उठाने लगे। इसकी गलती मानते हुए ऋषि सुनक ने कहा भी कि जल्दबाजी में उनका फैसला गलती बन गया है। सुनक के के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर के लिए सीट बेल्ट हटा दिया था। उन्होंने अपनी गलती भी मानी है।

ब्रिटेन में सीट बेल्ट न लगाने पर कितना जुर्माना है

ब्रिटेन में कार चलाते समय या उसमें बैठने पर सीट बेल्ट न लगाने पर ऑन द स्पॉट 100 पाउंड का जुर्माना है। लेकिन अगर यह मामला कोर्ट तक पहुंचता है तो जुर्माने की राशि बढ़कर 500 पाउंड भी हो सकती है। यह तब होता है जब ऑन द स्पॉट फाइन न चुकाया जाए। हालांकि पीएम पीएम ऋषि सुनक पर पहले दिन जुर्माना नहीं लगाया गया था लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। संभवतः ब्रिटेन का यह पहला मामला है, जब देश के पीएम पर सीट बेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें

US प्रेसिडेंट की टीम में इंडियन को क्यों जगह मिलती है, सिनसिनाटी मेयर ने कही ये बड़ी बात

 

2030 तक दुनिया की तीसरी आर्थिक 'महाशक्ति' बन जाएगा भारत, जर्मनी-जापान हो जाएंगे पीछे- रिपोर्ट

 

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर