खराब बैटरी के भी मिलेंगे ऊंचे दाम, रेडवुड मैटेरियल्स, Ford, Volvo मिलकर करेंगे फुली यूज्ड बैटरी को रिसाइकिल

रेडवुड मैटेरियल्स कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि यह end-of-life EV batteries के मूल्य का assessment करेगी। स्टार्टअप कंपनी ने कहा, "आखिरकार, हमारा उद्देश्य सबसे प्रभावी और टिकाऊ क्लोज-लूप सिस्टम बनाना है। ये घरेलू सप्लाई चैन में फिर से एंट्री करने के लिए फुली यूज्ड बैटरी पैक की परमिशन देगा।"


 

ऑटो डेस्क, Ford, Volvo join EV battery recycling startup in California : फोर्ड और वोल्वो कार्स कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में ईवी बैटरी रीसाइक्लिंग स्टार्टअप रेडवुड मैटेरियल्स के साथ साझेदारी करेंगे। ये कंपनियां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों से पूरी तरह यूज्ड बैटरी को कलेक्ट करेंगी, प्रोसेस का विकास करेंगी और नई बैटरियों में इस्तेमाल के लिए पुराने मटेरियल को रिसाइकिल करेंगी।

फोर्ड के साथ की पार्टनरशिप
रेडवुड मैटेरियल्स (Redwood Materials) जिसे टेस्ला के पूर्व कार्यकारी जेबी स्ट्राबेल (JB Straubel) द्वारा सह-स्थापित किया गया है, ने कच्चे माल से लेकर रीसाइक्लिंग तक, ईवी बैटरी के लिए "क्लोज्ड-लूप" (closed-loop) या सर्कुलर सप्लाई चेन (circular supply chain) विकसित करने के लिए फोर्ड के साथ बीते साल एक समझौता किया है। 

ये भी पढ़ें-  2022 Jeep Compass Trailhawk को कंपनी ने Website पर किया लिस्ट, बस इतने दिन में आ जाएगी बाजार में, देखें

Latest Videos

स्टार्टअप ने कहा कि वह कैलिफ़ोर्निया में डीलरों और डिसांटलर (dismantlers) के साथ सीधे मिलकर काम करेंगे। ताकि end-of-life battery packs की पहचान कर सकें और उन्हें कलेक्ट कर सकें। इन पैकों में मटेरियल को उत्तरी नेवादा (Nevada) में कंपनी की सुविधाओं में पुनर्प्राप्त (recovered) और पुनर्नवीनीकरण (recycled) किया जाएगा।

यूज्ड बैटरी की करेगी रीसाइक्लिंग
कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि यह end-of-life EV batteries के मूल्य का assessment करेगी। स्टार्टअप कंपनी ने कहा, "आखिरकार, हमारा उद्देश्य सबसे प्रभावी और टिकाऊ क्लोज-लूप सिस्टम बनाना है जो भौतिकी और रसायन शास्त्र ( physics and chemistry) के अनुकूल हो, ये घरेलू सप्लाई चैन में फिर से एंट्री करने के लिए फुली यूज्ड बैटरी पैक की परमिशन देगा।"

ये भी पढ़ें-  देश में तेजी से बढ़ रहे EV charging stations, इन 9 शहरों ने तो कर दिया कमाल

बैटरी रीसाइक्लिंग के लिए इन कंपनियों ने मिलाया हाथ
इससे पहले, फोर्ड और जनरल मोटर्स ( Ford and General Motors) जैसी अमेरिकी ऑटो कंपनियों ने कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए बैटरी रीसाइक्लिंग का प्रयास अहम है। बैटरी पार्टनर एलजी एनर्जी सॉल्यूशन (LG Energy Solution) और जीएम ने पिछले साल स्टार्टअप ली-साइकिल के साथ पार्टरनशिप का ऐलान किया है, जो ओहियो, टेनेसी और मिशिगन (Ohio, Tennessee and Michigan) में बैटरी कारखानों की स्थापना करने वाले जीएम-एलजी संयुक्त उद्यम (GM-LG joint venture) अल्टियम सेल से बैटरी स्क्रैप सामग्री को रीसायकल करने के लिए है।

ये भी पढ़ें- Nine One Cycles ने लॉन्च की मेराकी S7 सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे स्पेशल

बड़ी कंपनियां कर रहीं इंवेस्ट
रेडवुड मैटेरियल्स का बैटरी निर्माताओं जैसे नेवादा में पैनासोनिक और टेनेसी में एनविज़न एईएससी के साथ-साथ अमेज़ॅन के साथ भी बराबर का सहयोग है। इसके अलावा, फोर्ड और अमेज़ॅन (Ford and Amazon) रेडवुड सामग्री (Redwood Materials) में इंवेस्टर्स में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  KTM ला रही न्यू जनरेशन 390 Adventure मोटरसाइकिल, इसकी राइड से खुद को रोक पाना होगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh