2022 Kia Seltos facelift में मिलेंगे फ्रेश फीचर्स, पहले से बेहतर हो गया इसका लुक, देखें डिटेल

2022 Kia Seltos facelift  एसयूवी को स्प्लिट सेटअप के साथ नई हेडलाइट और एक रिवाइज्ड front fascia के साथ अपडेट किया जाएगा।  किआ को अब ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन  (sporty design)  दिया जाएगा। नई कार को हुंडई क्रेटा की तरह पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof) के साथ भी अपडेट किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 10:07 AM IST

ऑटो डेस्क, 2022 Kia Seltos facelift : भारत में किआ सेल्टोल बहुत पॉप्युलर एसयूवी है। जल्द ही ये एक नए अवातर में सामने आ रही है। इसे सबसे पहले 2019 में पेश किया गया था। spy images से ये पता चला है कि नई सेल्टोस में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।  इसमें कई नए आकर्षक डिजाइन दी जा सकती हैं।  इसमें टेल लाइट का भी नया डिजाइन मिलेगा। 

ये भी पढ़े-  Bounce Infinity ने BattRE के साथ मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स शहर में कहीं भी बदल सकेंगे बैटरी

नया लुक मिलेगा
फेसलिफ़्टेड सेल्टोस एसयूवी को स्प्लिट सेटअप के साथ नई हेडलाइट और एक रिवाइज्ड front fascia के साथ अपडेट किया जाएगा।  किआ को अब ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। हालांकि इसे हाल ही में अपडेट मिला था। इसे एक शार्प लुक देने के लिए नई लाइट के साथ एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल भी दिया जाएगा। हालांकि इसका साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही नजर आने की संभावना है। स्पॉटेड प्रोटोटाइप को 205/60 टायरों के साथ 16 इंच सिंगल टोन अलॉय के साथ देखा जा सकता है, हालांकि, इससे पहले कार को 17-इंच, डुअल-टोन, मशीन-कट व्हील्स के साथ टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था।

ये भी पढ़े-  चार दशकों में सबसे कम दर के बावजूद ईपीएफ अभी भी सबसे बेहतर क्यों?

Latest Videos

panoramic sunroof मिलेगा
नई कार को हुंडई क्रेटा की तरह पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof) के साथ भी अपडेट किया जाएगा और मौजूदा मॉडल पर मिलने वाली सिंगल पेन यूनिट अब नहीं मिलेगी। कार को नई अपील देने के लिए कंपनी नए अपहोल्स्ट्री/रंग ऑप्शन के रूप में एक मामूली अपडेट भी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़े-  काम की खबर, देश में काम कर रहे 1060 हॉलमार्किंग सेंटर, अपने गोल्ड की शुद्धता की जांच करा सकते हैं

ADAS सिस्टम से लैस होगी एसयूवी
पिछली टेस्टिंग यूनिट्स में सामने की ओर लगे एक रडार मॉड्यूल के साथ देखा गया था, यह दिखाता है कि कार को ADAS सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, यह किआ के यूवीओ प्लेटफॉर्म के जरिए कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

ये भी पढ़े- अनिल अंबानी ने दिया रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा

नया डीजल आईएमटी ऑप्शन मिलेगा
हुड के तहत, नया 2022 किआ सेल्टोस में मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन ही जारी रहेगा। इसके अलावा, कंपनी एक नया डीजल आईएमटी ऑप्शन पेश कर सकती है। सुरक्षा के लिहाज से, कार में छह एयरबैग, vehicle stability management, lectronic stability control, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 ° कैमरा, पार्किंग सेंसर और एक tyre pressure monitoring system जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। भारत में ADAS ऑप्शन पेश किए जाएगा  या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़े-  पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में योगी आदित्यनाथ ने किया है लाखों का निवेश, बैंकों में जमा है एक करोड़ से

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts