सार

योगी आदित्यनाथ ने इस साल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोरखपुर अर्बन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और चुनाव आयोग को अपने एफिडेविट में संपत्ति की जानकारी दी थी।

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े पॉलिटिकल स्टेट उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। काफी सालों के बाद ऐसा हो रहा है कि किसी एक पार्टी को कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले रहा हो। वैसे योगी आदित्यनाथ की जिंदगी खुली किताब की तरह है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि उनके पास कितनी दौलत है। वहीं वो सीएम की सैलरी के अलावा किस तरह से कमाई करते हैं। वहीं उनके बैंकों में कितना रुपया जमा है। उन्होंने इस बार गोरखपुर अर्बन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और चुनाव आयोग को अपने एफिडेविट में संपत्ति की जानकारी दी थी। आइए आपको भी बताते हैं कि एफिडेविट उनकी संपत्ति के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

उनके पास है कुल कितनी संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के पास कुल 1,54,94,054 रुपए की संपत्ति है। ताज्जुब की बात तो ये है कि जब उन्होंने पांच साल पहले 2017 में अपनी कुल नेटवर्थ का चुनाव आयोग के सामने जिक्र किया था तो तब उनके पास 95,98,053 रुपए की संपत्ति थी। वहीं जब उन्होंने 2014 में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में 72,17,674 रुपए की संपत्ति बताई थी। इसका मतलब है कि करीब पांच सालों में योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में 58,96,001 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जबकि आठ सालों में 82,76,380यानी दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ेंः- योगी का शपथग्रहण LIVE : योगी के राजतिलक के लिए पहुंचे मोदी, सीएम योगी कर रहे अतिथियों का स्वागत

बैंकों में कितना जमा है
चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के पास 11 बैंक अकाउंट है। जिसमें एसबीआई के 3 सेविंग अकाउंट और 3 एफडीआर अकाउंट हैं। वहीं पीएनबी में एक सेविंग अकाउंट और 4 एफडीआर अकाउंट हैं। इन सभी अकाउंट्स में योगी आदित्यनाथ के 1,13,75,346 रुपए जमा है। जबकि एफिडेविट में कैश के तौर पर एक लाख रुपए की ही जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ेंः- Yogi Adithynath Oath Cermony: लोगों को याद आई अटल बिहारी की भविष्यवाणी, यूजर्स ने कहा- फिर चलेगा बुलडोजर

पोस्ट ऑफिस एनएसएस स्कीम में किया है निवेश
चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में मोटी रकम निवेश की हुई है। कुल 13 अकाउंट में उन्होंने 37,57,708 रुपए का निवेश किया हुआ है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सालाना 6.8 फीसदी का रिटर्न देती है। इस योजना में 1000 रुपए और 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई मैक्सीमम लिमिट नहीं है। पांच साल की इस योजना में अगर कोई एक हजार रुपए का निवेश करता है तो 1389.49 रुपए हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- योगी 2.0 के 52 मंत्रियों की कंप्लीट लिस्टः 2 उपमुख्यमंत्री, एक केशव मौर्य-दूसरे डिप्टी सीएम के नाम ने चौंकाया

गोल्ड ज्वेलरी, रिवॉल्वर और राइफल
वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के पास 20 ग्राम गोल्ड ईयररिंग हैं। जिनकी वैल्यू 49 हजार रुपए बताई है। 10 ग्राम की एक गोल्ड चेन हैं जिनकी वैल्यू 20 हजार और 12 हजार रुपए का सैमसंग का मोबाइल फोन है। इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग अपनी गंस के बारे में भी जानकारी दी है। उनके पास एक रिवॉल्वर है, जिसकी वैल्यू एक लाख रुपए आंकी गई है। वहीं एक राइफल भी है जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है।