Toyota Fortuner जैसी खूबियों और लुक वाला Hilux pick-up ट्रक भारत में होगा लॉन्च, देखें इसका बेमिसाल अंदाज

Toyota  साल 2022 के जनवरी महीने में ही भारत में हिलक्स को लॉन्च कर सकती है। ग्लोबल लेवल पर Hilux pick-up टोयोटा के लिए एक popular model रहा है, जिसकी 18 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसे पहली बार 1968 में लॉन्च किया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 6:43 AM IST

ऑटो डेस्क, Hilux pickup truck in India soon : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जल्द ही भारत में एडवेंचर लाइफस्टाइल वाहन हिलक्स पिकअप ट्रक के साथ फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा (Fortuner and Innova Crysta) के अपने बेड़े में इजाफा करने जा रही है। जापानी फोर व्हीलर मेकर साल 2021 में हिलक्स को लेकर आने वाली थी, इसे अब साल 2022 में लॉन्च करने की उम्मीद है। संभावित लॉन्च से पहले, इस पिकअप ट्रक को बीते दिनों भारतीय सड़कों पर रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

भारत की सड़कों पर की गई स्पॉट
19 दिसंबर रविवार को भारतीय सड़कों पर एक लाल टोयोटा हिलक्स को देखा गया है। सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक  इसे शायद एक प्रोफेशनल शूट के लिए सड़कों पर उतारा गया था, इसके पीछे एक और वाहन था जिस पर कई कैमरे लगाए गए थे।
 टोयोटा संभवत: साल 2022 के जनवरी महीने में ही भारत में हिलक्स को लॉन्च कर देगी।  ग्लोबल लेवल हिलक्स टोयोटा के लिए एक popular model रहा है, जिसकी 18 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसे पहली बार 1968 में लॉन्च किया गया था।

Latest Videos

IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
2021 टोयोटा हिलक्स फेसलिफ्ट मॉडल, जिसे हाल ही में global markets में पेश किया गया था, IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा भी इसी प्लेटफॉर्म ( IMV-2 platform. Toyota's Fortuner SUV and Innova Crysta) पर आधारित हैं। वैश्विक बाजारों में बेचा जाने वाला हिल्क्स मॉडल 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होता है, ये  6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से अटैच होता है।

बेहतरीन ऑफ-रोडर
हिलक्स को एक बेहतरीन ऑफ-रोडर (off-roader) माना जाता है, इसके केबिन में बहुत स्पेस होता है। इसमें मौजूदा समय के कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आराम और कई तरह की सुविधाओं ऑफर की गई हैं। यह एंबियंट लाइट, ऑटो एयर कंडीशनिंग, आठ इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जेबीएल स्पीकर जैसी सुविधाओं से लैस है। भारत में, टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर एसयूवी के कुछ अहम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसकी कीमत लगभग ₹ 30 लाख हो सकती है। भारत में हिलक्स का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा।
ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता