
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ऑरा हाई-CNG को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह CNG वर्जन केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। हुंडई की एक्सेंट और ग्रैंड i10 निओस जैसी CNG कारों में ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन ऑरा CNG में ऐसा नहीं है। यह CNG कार सिंगल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। हुंडई ने इसे 7.50 लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही, हुंडई ऑरा CNG भारत में सबसे सस्ती CNG कार बन गई है।
अब तक दो लाख से ज़्यादा यूनिट ऑरा भारतीय बाज़ार में बिक चुकी हैं। फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले वाला 3.5 इंच स्पीडोमीटर जैसे फ़ीचर्स ऑरा CNG में मिलेंगे। यह CNG कार Z शेप वाले LED टेल लैंप के साथ आती है। आइए इसके फ़ीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।
फ़ीचर्स
6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, इम्मोबिलाइज़र, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फ़ीचर्स हुंडई ऑरा CNG में मिलेंगे। हुंडई ऑरा CNG को E ट्रिम के साथ पेश किया गया है। ऑरा के E, S और SX वेरिएंट में अब CNG का ऑप्शन मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
ऑरा CNG में 1.2 लीटर, चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। यह कार CNG पर 69hp की पावर और 95Nm का टॉर्क और पेट्रोल पर 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हुंडई ऑरा CNG में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
कीमत
ऑरा CNG E CNG को 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऑरा CNG के मौजूदा सबसे किफ़ायती मॉडल की तुलना में, ऑरा E CNG मॉडल 82,000 रुपये सस्ता है। इसका मुकाबला टिगॉर CNG (7.74 लाख-9.95 लाख रुपये) और डिज़ायर CNG (8.44 लाख-9.12 लाख रुपये) से है। बता दें कि सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi