Hyundai Venue का नया अवतार: एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च

हुंडई ने भारतीय बाजार में Venue का स्पेशल एडिशन, Venue एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। यह एडिशन चार मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स शामिल हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में Venue एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह S(O)+, SX, SX(O) ट्रिम्स पर आधारित Venue सब-कॉम्पैक्ट SUV का स्पेशल एडिशन है। Venue एडवेंचर एडिशन चार मोनोटोन कलर - रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे में उपलब्ध है। इसके अलावा, ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे के तीन डुअल-टोन विकल्प भी होंगे। इससे पहले कंपनी Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च कर चुकी है।

S(O)+ और SX वेरिएंट में 1.2L MPi पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन है, जिनकी कीमत क्रमशः 10.15 लाख रुपये और 11.22 लाख रुपये है। Hyundai Venue एडवेंचर एडिशन SX(O) 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 13.38 लाख रुपये में उपलब्ध है। सभी कीमतें भारत में एक्स-शोरूम हैं।

Latest Videos

यह नया स्पेशल एडिशन चार कलर स्कीम - एबिस ब्लैक, रेंजर खाकी, टाइटन ग्रे और एटलस व्हाइट में उपलब्ध है। वहीं, डुअल-टोन पेंट स्कीम SX और SX(O) ट्रिम्स के लिए रिजर्व हैं और इसके लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। Venue एडवेंचर एडिशन में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रग्ड डोर क्लैडिंग और फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर शामिल हैं। ORVM, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना पर ब्लैक ट्रीटमेंट इसके स्पोर्टी लुक को और निखारता है। इसमें एक खास एडवेंचर एम्ब्लम भी शामिल है।

अंदर की तरफ, नए Hyundai Venue एडवेंचर एडिशन में लाइट ग्रीन कलर के इंसर्ट के साथ ब्लैक थीम दी गई है। यह डुअल कैमरा, स्पोर्टी मेटल पेडल और 3D डिज़ाइनर एडवेंचर मैट के साथ डैशकैम से लैस है। लाइट ग्रीन कलर के हाइलाइट के साथ खास एडवेंचर एडिशन सीटें कार के रग्ड और स्पोर्टी थीम को कंप्लीट करती हैं।

Hyundai Venue एडवेंचर एडिशन की लॉन्चिंग पर बात करते हुए, Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा कि उन्हें अपने ग्राहकों को Venue एडवेंचर एडिशन जैसी SUV पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts