Volvo इलेक्ट्रिक कार के लिए बस जरा सा इंतजार, कोई नहीं इसकी टक्कर में, देखें शानदार प्लान

 इलेक्ट्रिक मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा।  यह अपने इंजन को पावर देने के लिए 78 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।  ये कार 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 8:14 AM IST / Updated: Mar 02 2022, 01:48 PM IST

ऑटो डेस्क। वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अक्टूबर में देश में अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार - एक्ससी40 रिचार्ज ( fully electric car - XC40 Recharge) लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी कार की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। वहीं मॉडल के लिए बुकिंग जून में खोली जाएगी। कंपनी पहले पिछले साल देश में XC40 रिचार्ज EV लॉन्च करने वाली थी, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण इस इवेंट में देरी हुई।

ये भी पढ़ें-  Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

जबरदस्त रेंज का दावा
वोल्वो XC40 रिचार्ज मॉडल कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की पहल का एक हिस्सा है, कंपनी का लक्ष्य लक्ष्य 2040 तक कार्बन न्यूट्रल बनना है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा।  यह अपने इंजन को पावर देने के लिए 78 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक रफ्तार मुहैया करायेगी।

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia 28 फरवरी को हो रही लॉन्च, कीमत जाने बिना इतने हजार लोगों ने कर दिया बुक, देखें पूरी डिटेल
इन कारों से करेगी मुकाबला
भारत में लॉन्च होने पर, XC40 रिचार्ज मर्सिडीज EQC, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन (Mercedes EQC, Jaguar I-Pace and Audi e-tron) सहित प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करेगा । वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra, Managing Director, Volvo Car India) ​​ने कहा, "हमारी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को वैश्विक स्तर पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हम भारत में भी यही उम्मीद करते हैं।"

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war : ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान, कारों सहित एसेसरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें 

ग्राहकों की जरुरत की कार
कार निर्माता देश में अपने सभी डीलरशिप को ग्रीन डीलरशिप (green dealerships) बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। यह अपने डीलरशिप लगातार इस दिशा में खुद को ट्रेंड करने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों की नई तकनीक से परिचित कराया जा सके और साथ ही अपने ग्राहकों की जरुरतों के मुताबिक उन्हें प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा सके। 
ये भी पढ़ें- Tesla ने इलेक्ट्रिक कार Model S, Model X से हटाया रडार सिस्टम, Elon Musk ने क्यों उठाया ये कदम

कंपनी ने तैयार की स्ट्रेटजी
वोल्वो का अनुमान है कि 2025 तक, इलेक्ट्रिक कारों के लिए कंपनी की वार्षिक बिक्री का 80% फीसदी हिस्सा होना चाहिए।  कंपनी का इरादा केवल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों को बेचने और 2030 तक हाइब्रिड सहित आंतरिक दहन इंजन मॉडल (internal combustion engine)  को स्टेप बाय स्टेप लेकर आने का है।
ये भी पढ़ें-  Lamborghini उरुस और हुराकैन एसटीओ ने जीता Best Car का खिताब, तस्वीरों से हटेंगी नहीं निगाहें, देखें अंदाज

Share this article
click me!