16 दिसंबर को लॉन्च हो रही Kia Carens, 7-सीटर फैमिली कार में मिलेंगे जबरदस्त इंजन के साथ शानदार फीचर्स

नई Kia Carens में सीटों की थर्ड row भी दी जाएगी।  MPV में 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है।  इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ऑटो डेस्क, Kia Carens to launch on December 16 :  किया अपनी नई कार  ‘Carens’ (कैरेन्स) को लॉन्च करने जा रही है।  नई Kia Carens कल यानि 16 दिसंबर, 2021 को भारत में लॉन्च की जाएगी। इससे पहले Kia तीन शानदार व्हीकल भारत की सड़कों पर उतार चुकी है। वहीं Carens इसका चौथा वाहन होगा।  दक्षिण कोरियाई कंपनी किया को भारत में जबरदस्त रिस्पांस मिला है। वहीं कंपनी नए पोर व्हीलर में कई सारे शानदार फीचर्स लेकर आ रही है। 

जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अपकमिंग किआ कैरेन्स के किफायती वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट्स में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो स्टीरियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोलसमेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Latest Videos

1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन
नई Kia Carens को सेल्टोस को बेस बनाकार ( अंडरपिनिंग और मैकेनिकल) तैयार किया गया है। इसमें सीटों की थर्ड row भी दी जाएगी। इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। एमपीवी में 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। किआ कैरेन्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। Kia Carens का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित फैक्ट्री में किया जाएगा। इसकी ऑफिशियली लॉन्चिग मार्च 2022 में की जाएगी। 

“Car + Renaissance” के कॉन्सेप्ट पर रखा नाम
किया ने अपनी नई कार का नाम Kia Carens का है। सात-सीटर कार के नाम का खुलासा करते हुए कंपनी ने कहा कि   Carens नाम “Car + Renaissance” के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इसका मतलब है- कारों के एक नए युग की शुरुआत, किया ने इस नई कार को आधुनिक जरुरतों के हिसाब से डिजाइन किया है, यह एक फैमिली कार होगी। किया की आगामी कुछ वर्षो  में प्लानिंग भारत के बाजारों में मजबूती से पैर जमाने की है। 

मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया प्लान
इस महीने की पहले सप्ताह में किया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Tae-Jin Park ने  कहा था कि, “हम इंडियन मार्केट के लिए अपने चौथे प्रोडक्ट, Kia Carens को लेकर बेहद उत्साहित हैं। किया एक प्रीमियम और आरामदायक फैमिली कार लेकर आने वाली है। इसमें थ्री-रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन है। इसमें देश की शहरी लाइफ स्टाइल और रोड कंडीशन के मुताबिक पूरी तरह से फिट होने वाले फीचर्स दिए गए हैं। Park ने कहा कि हमें विश्वास है कि Kia Carens गेम-चेंजर साबित होगी। यह कुछ सेगमेंट में तहलका मचा  देने के लिए तैयार है.”।

अगस्त 2019 में लाई थी पहली कार
बता दें कि Kia ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ SUV के साथ भारत में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए थे। इस SUV को देश में अच्छा रिस्पांस मिला था। इसके बाद, कंपनी ने Kia Sonet सब-कॉम्पैक्ट SUV और कार्निवल प्रीमियम MPV को दे लॉन्च किया था। किया की सभी गाड़ियों ने बेहतर परफारमेंस दिया है।  

ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC