
Kia Carens Clavis Electric Launch: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए 15 जुलाई का दिन बेहद खास है। एक तरफ जहां अमेरिका की कार कंपनी Tesla ने मुंबई में अपना पहला शो रूम लॉन्च कर दिया। Tesla Model Y को अब भारत में भी लोग खरीद सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर Kia ने हाल ही में न्यू Carens Clavis मार्केट में लाई है। कई स्मार्ट फीचर्स के साथ कंपनी ने इस MPV को लॉन्च किया। अब इसी की इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आ रही है। इसका नाम Kia Carens Clavis EV होने वाली है। कई धमाकेदार फीचर्स वाली यह कार 15 जुलाई को ही आ रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Kia Carens Clavis EV की सबसे पहले बैटरी पर नजर डालते हैं। इसमें आपको दो बैटरी पैक दी जा रही है। पहला 51.4 kWh और दूसरा 42 kWh की बैटरी रहने वाली है। कंपनी के दावे के मुताबिक, पहले वाली बैटरी 51.4 की ड्राइविंग रेंज 490 किलोमीटर तक रहने वाली है, जबकि दूसरी 42 की रेंज करीब 400 किलोमीटर तक होगी। इसमें लगाया हुआ मोटर 137-170 PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
Kia Carens Clavis EV की इंटीरियर में जाकर देखें, तो इसका डैशबोर्ड और लेआउट बिल्कुल पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही होगा। हां, इसके ग्राफिक्स और फ्लोटिंग कंसोल में कुछ चेंजेस जरूर किया जा सकता है। इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर क्लस्टर के लिए 12.3 इंच वाला डिस्प्ले, ब्लैक और व्हाइट ड्युअल टोन थीम और फ्रंट सीट के गैप में स्टोरेज जैसा कंपार्टमेंट मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको पावर सीट्स, रियर और फ्रंट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमीक सनरूफ ऑटो डिमिंग IRVM जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में 38 लाख है Tesla Model Y की कीमत, फिर भारत में लगभग दोगुनी महंगी क्यों? जानें पीछे की मुख्य वजह
Tesla ने भारत में लॉन्च की गदर मचाने वाली पहली कार, कीमत ईतनी जानकर उड़ जाएंगे होश
सेफ्टी के मामले में भी Kia Carens Clavis EV का कोई जवाब नहीं है। पैसेंजर्स की सुरक्षा का कंपनी ने पूरी तरह से ध्यान रखा है। चलिए इसके सेफ्टी फीचर्स को देखते हैं:
Kia Carens Clavis EV की डिजाइन और लुक एकदम पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही बनाया गया है। पूरी तरह से EV कार लगने के चलते कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव किए हैं। कार के क्लॉक्ड ग्रिल के बीच चार्जिंग पोर्ट, पिछले हिस्से में LED लाइट बार, एयरो ऑटपिमाइज्ड अलॉय व्हील्स और बंपर में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
अब हम बात Kia Carens Clavis EV की कीमत पर बात कर रहे होंगे, जिसका इंतजार आप भी कर रहे होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 18 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से शुरू हो सकती है। इसकी सीधी टक्कर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai Creta EV, Mahindra BE6 से Maruti Suzuki E Vitara हो सकती है।