भारतीय सड़कों पर तहलका करने आ रही Kia की धांसू SUV, दमदार माइलेज के साथ मिलेगी पावरफुल इंजन

Published : Jul 16, 2025, 03:00 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 02:00 PM IST
Kia Sportage SUV

सार

Kia Sportage SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Kia एक बार फिर से बड़ा धमाका करने जा रही है। अपनी Kia Sportage को दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसमें पूरी तरह से आपको आधुनिक स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं। 

Kia Sportage SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV गाड़ियों की डिमांड इस समय काफी ज्यादा बढ़ गई है। आजकल ग्राहक ऐसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं जो दिखने में स्टाइलिश और पावरफुल इंजन के साथ आती हो। इसके साथ लोग आरामदायक राइडिंग भी पसंद करते हैं। ऐसे में Kia कंपनी जल्द ही अपनी SUV Sportage भारतीय बाजारों में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। कई मायनों में यह कार बेस्ट चॉइस बनती है। चलिए अब इसकी पूरी खासियत को खंगालते हैं।

Kia Sportage SUV इंजन और क्षमता

Kia Sportage SUV की सबसे पहले इंजन देखते हैं। यह कार 2.0 लीटर डीजल इंजन 4 सिलेंडर के साथ मिलता है, जो 1999cc की पावर देने की क्षमता रखता है। यह 181 bhp की पावर जेनरेट करता है। आपको इसमें इंजन के साथ CRDi फ्यूल सिस्टम और टर्बोचार्ज्ड जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स मिलते हैं।

Kia Sportage SUV माइलेज

Kia Sportage के माइलेज को लेकर कंपनी की तरफ से किसी तरह का ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, इस मॉडल की SUV को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह कार लगभग 15 kmpl से 18 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। इसमें लगी हुई डीजल इंजन आर CRDi फ्यूल टेक्नोलॉजी इसे 3से फ्यूल एफिशियंसी कार बनाती है। फ्यूल टैंक के बारे में भी कोई अपडेट नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- ₹40000 डाउनपेमेंट पर मिलेगी 22 लाख की चमचमाती SUV, 23 kmpl माइलेज और सिर्फ 11 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

Kia Sportage SUV डिजाइन

Kia की इस धांसू SUV की डिजाइन का कोई जवाब नहीं है। इसके डाइमेंशन देखें, तो लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1855mm और ऊंचाई 1635mm है। यह पूरी तरह से प्रीमियम और दमदार SUV वाला लुक देती है। इसका आउटसाइड बनावट काफी आधुनिक मॉडर्न और बोल्ड बना हुआ है, जो आजकल के युवाओं को बेहद पसंद आएगा।

Kia Sportage SUV वेरिएंट्स

Kia Sportage SUV के वेरिएंट्स पर नजर डालें, तो फिलहाल कंपनी ने इसे सिर्फ इंजन ऑप्शन के साथ लाने का प्लान कर रही है। यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, जब यह कार लॉन्च कर दी जाएगी, उसके बाद ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। Kia की गाड़ियों में काफी कलर ऑप्शन देखे गए हैं। ऐसे में इसमें भी कई कलर विकल्प मिलेंगे।

Kia Sportage SUV प्राइस (अनुमानित)

Kia Sportage SUV कार की कीमत को लेकर किसी तरह का कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। हां, लेकिन इसकी अनुमानित एक्स शो रूम कीमत 25 लाख के करीब होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसमें बदलाव होने की भी संभावना है। रेंज के मामले में यह कार Hyundai Creta, Tata Harrier और Mahindra Scorpio N जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ ₹125000 में खरीदें Tata की धमाकेदार CNG कार... मिलेगी चट्टान जैसी मजबूत बॉडी, इतनी होगी मंथली EMI

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra