
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara इस समय ग्राहकों के दिलों में राज कर रही है। वर्तमान में यह सबसे ज्यादा सेल होने वाली SUV कार बनी हुई है। इसका हाइब्रिड वेरिएंट लोगों को खूब लुभा रही है। जानकारी के लिए बता दें, कि यह पेट्रोल+इलेक्ट्रिक दोनों से चलने वाली एसयूवी है। इसका मतलब यह है, कि पेट्रोल खत्म होने के बाद भी यह कार इलेक्ट्रिक पर आसानी से चल सकती है। चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara की इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 115 bhp पावर और 141 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें इलेक्ट्रिक सेटअप भी देखने को मिलता है। आपको इसमें 177.6 V की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह नॉर्मल और EV दोनों मोड में चलने के लिए तैयार है।
Maruti Suzuki Grand Vitara के माइलेज की बात करें, तो कंपनी के दावे के मुताबिक पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 23 km/l तक माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, इलेक्ट्रिक बैटरी रेंज में यह एक बार फूल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। सिर्फ 11 सेकंड में यह कार 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 180 kmph तक पहुंच जाती है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ ₹125000 में खरीदें Tata की धमाकेदार CNG कार... मिलेगी चट्टान जैसी मजबूत बॉडी, इतनी होगी मंथली EMI
Maruti Suzuki Grand Vitara के इंटीरियर फीचर्स पर जाएं, तो आपको इसमें पूरी तरह आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इस कार में सॉफ्ट टच मैटेरियल डैशबोर्ड, 9 इंच डिस्प्ले, आर्ट स्पीकर साउंड सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, प्रीमियम लेदर सीट्स, बिग सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki Grand Vitara एक्सटीरियर के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, ड्युअल टोन सनरूफ, एडजस्टेबल ORVMs, रेन सेंसर वाइपर और LED फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara प्राइस की बात करें, तो इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 23.86 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स शो रूम) है। यह आपको हाइब्रिड वेरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा आप फाइनेंस पर लेना चाहते हैं, तो केवल 40,000 रुपए डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। 40 हजार डाउनपेमेंट के बाद बचे हुए पैसों को 14 प्रतिशत ब्याज दर पर फाइनेंस करवा सकते हैं। उसके बाद आपको 22000 से 24000 रुपए मंथली EMI किस्त देनी होगी।
ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम में मिलने वाली 5 धांसू CNG कारें, एक में मिलेगा 32 km/kg का माइलेज