
Tesla Car Local Mechanic vs Authorised Service : एलन मस्क की EV कंपनी टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक मॉडल Y भारत में लॉन्च हो चुकी है। दो वैरिएंट RWD और RWD में आने वाली इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख और 68 लाख रुपए है। कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 22,000 रुपए की टोकन मनी से आप भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कार की डिलीवरी इसी साल अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन कार खरीदने से पहले हर किसी के मन सवाल है कि अगर कार में कोई खराबी आ गई तो इसकी सर्विस कैसे और कहां होगी? क्या लोकल मैकेनिक इसे ठीक कर सकता है या फिर विदेश ही भेजनी पड़ेगी? इस आर्टिकल में जानिए सभी सवालों के जवाब...
टेस्ला ने भारत में Model Y को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। RWD (₹60 लाख) और लॉन्ग रेंज RWD (₹68 लाख)। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में ये कारें 550 और 622 किलोमीटर तक चलेंगी। सेफ्टी के लिए इनमें 8 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, ऑटोमैटिक ड्राइव असिस्टेंस है। इसका पहला शोरूम मुंबई (BKC) में खुला है और दूसरा बहुत जल्द दिल्ली में खुलेगा।
इसे भी पढ़ें-अमेरिका में 38 लाख है Tesla Model Y की कीमत, फिर भारत में लगभग दोगुनी महंगी क्यों? जानें पीछे की मुख्य वजह
इसे भी पढ़ें-Tesla ने भारत में लॉन्च की गदर मचाने वाली पहली कार, कीमत इतनी जानकर उड़ जाएंगे होश
नहीं, टेस्ला की कारें हाई-टेक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसमें मोटर, बैटरी, कंप्यूटर चिप्स और एडवांस्ड सेंसर लगे होते हैं। इसमें हमारी कारों जैसा इंजन या गियरबॉक्स नहीं होता है। लोकल मैकेनिक के पास न तो वो सॉफ्टवेयर होता है और न ही ट्रेनिंग, जिससे वो टेस्ला को ठीक कर सके।
टेस्ला की भारत में सर्विसिंग 100% इंडिया में ही होगी। मुंबई और दिल्ली में जो शोरूम खोले गए हैं या जो खोले जाएंगे वहीं से सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स का काम भी होगा। टेस्ला भारत में Mobile Service Vans भी लॉन्च कर सकती है, जो घर आकर सर्विस देंगी, जैसा वो अमेरिका में करती है। सभी रिपेयर वर्क कंपनी के ऑथराइज्ड स्टाफ की ओर से ही किए जाएंगे।
नहीं, आम तौर पर ऐसा नहीं होगा। टेस्ला की कोशिश है कि ज्यादातर रिपेयर और सर्विस वर्क इंडिया में ही हो। अगर किसी पार्ट की रिप्लेसमेंट जरूरी हो और वो भारत में न मिले, तो कंपनी उसे बाहर से मंगवा सकती है, लेकिन कार को बाहर भेजना एक्सेप्शनल केस होगा।
ये कम मेंटेनेंस वाली कारें होती हैं। EV में इंजन नहीं होता, इसलिए सर्विस की जरूरत भी कम पड़ती है। टेस्ला की सर्विस में सॉफ्टवेयर अपडेट्स, ब्रेक्स, टायर्स, सस्पेंशन चेक, बैटरी और मोटर डायग्नोसिस, कनेक्टेड कार सर्विसेस (App से मॉनिटरिंग) जैसी चीजें शामिल होती हैं।
EV कारें पेट्रोल या डीजल कारों से सस्ता मेंटेनेंस देती हैं क्योंकि, इनमें कोई इंजन ऑयल नहीं बदलना होता, क्लच या गियरबॉक्स नहीं होता है, लेकिन अगर इसकी बैटरी डैमेज हो तो रिप्लेसमेंट काफी महंगा हो सकता है। इसका खर्च 5 से 10 लाख तक भी हो सकता है।