Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को करेगी लॉन्च

लोटस (Lotus) और बैटरी सेल कंपनी ब्रिटिशवोल्ट (Britishvolt) ने एक नए बैटरी सेल पैकेज विकसित करने के लिए पार्टनरशिप का ऐलान किया है। नई पावरफुल बैटरियां ऑटोमेकर की नेक्सट जनरेशन की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों में इस्तेमाल की जाएंगी। लोटस जल्द ही प्योर ईवी कार लॉन्च करने जा रही है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 7:23 AM IST

ऑटो डेस्क, Lotus releases sketch of its first electric sports car : लोटस ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के पहले आधिकारिक स्केच का खुलासा किया है। लोटस ने  ऑटोमेकर और बैटरी सेल कंपनी ब्रिटिशवोल्ट (Britishvolt) के साथ ज्वाइंट वेंचर की शुरूआत की है। ये साझा कंपनी एडवांस ईवी तकनीक के अनुसंधान और विकास (research and development of advanced new EV technology) पर बेस्ड है। दोनों कंपनियां मिलकर एक नए बैटरी सेल पैकेज को भी विकसित करेंगी, ऑटोमेकर की नेक्सट जनरेशन की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों में पावर के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। लोटस ने बताया है कि  इस पार्टनरशिप का मुख्य फोकस फास्ट चार्जिंग, अधिक पावर जनरेट करना और बैटरी का वजन घटाने के लिए रिसर्च की जाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि यह पार्टनरशिप ब्रांड के यूके-बेस्ड स्पोर्ट्स कार कंपनी के अलावा ग्लोबल स्तर पर ऑटो सेक्टर में  ऑल-इलेक्ट्रिक परफारमेंस में चल रहे परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

ये भी पढ़ें-  Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे

Latest Videos

 न्यू एनर्जी की दिशा में कंपनी ने बढ़ाए कदम 
मैट विंडल, प्रबंध निदेशक, लोटस कार्स (Matt Windle, Managing Director, Lotus Cars) ने कहा है कि battery cell technology विकसित करने के लिए ब्रिटिशवोल्ट के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी अपने electrification लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ रही है। विंडले ने कहा, "लोटस ने बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की यात्रा का पहला रोमांचक कदम बढ़ाया है, इसके साथ ही टिकाऊ बैटरी  न्यू एनर्जी की दिशा में कंपनी ने कदम बढ़ाए हैं।

ये भी पढ़ें-  नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन
 

 इलेक्ट्रिक एसयूवी,तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों को करेगी लॉन्च
विंडले ने बताया कि ब्रांड अब अपने टाइप 132 वाहन (Type 132 vehicle) की लॉन्चिंग के लिए कमर कस चुका है, वहीं कंपनी आने वाले महीनों में पहली नई और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने जा रही है। ऑटोमेकर ने कहा कि भविष्य की सभी लोटस कारें प्योर इलेक्ट्रिक होंगी और इविजा (Evija) से इंस्पायरड होंगी। बता दें कि दुनिया की पहली ब्रिटिश इलेक्ट्रिक हाइपरकार लोटस एविजा की डिलीवरी इसी साल शुरू होने जा रही है।

पिछले साल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता ने अपने पेट्रोल इंजन से चलने वाले Elise, Exige और Evora मॉडल का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। इन तीन मॉडल लाइनों के बीच, कार निर्माता ने 26 वर्षों के दौरान कुल 51,738 यूनिट्स का उत्पादन किया है।

ये भी पढ़ें- 

देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री