महिंद्रा की नई एसयूवी XUV300 Turbo Sport लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ

भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है। महिन्द्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एक्सयूवी300 को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस गाड़ी को महिन्द्रा XUV300 Turbo Sport नाम दिया गया है।

Mahindra XUV300 Turbo Sport Launch: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है। महिन्द्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एक्सयूवी300 को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस गाड़ी को महिन्द्रा XUV300 Turbo Sport नाम दिया गया है। जैसा कि इसके नाम टर्बो स्पोर्ट से ही लग रहा है कि गाड़ी में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन और स्पीड मिलेगी। 

कैसा है नई Turbo Sport का इंजन? 
महिन्द्रा की नई एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट में 1.2 L mStallion TGDi इंजन है। यह गाड़ी सिर्फ 5 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह इंजन 128bhp की पावर के साथ ही 5000 rpm की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1500-3750 rpm पर 230Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है।  

Latest Videos

जानें कितनी होगी कीमत?
नई Mahindra XUV300 Turbo Sport तीन वैरिएंट W6, W8 और W8(O) में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से लेकर 12.90 लाख रुपए के बीच होगी। यह एसयूवी 15 लाख रुपए से कम प्राइस रेंज में सबसे तेज SUV है। यह गाड़ी 6 कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद है। 

Mahindra XUV300 Turbo Sportमोनो टोनडुअल टोन (कीमतें एक्स शोरूम)
W6TGDi मॉडल 10.35 लाख NA
W8TGDi मॉडल 11.65 लाख

11.80 लाख

W8(O) TGDi मॉडल 12.75 लाख12.90 लाख


नई महिन्द्रा XUV300 Turbo Sport के फीचर्स : 
लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक फिनिश पर रेड ग्रिल इंसर्ट वाला स्पोर्टी डिजाइन, ऑल ब्लैस ORVM, ऑल ब्लैक इंटीरियर, लेदरेट सीट्स, क्रोम फिनिश पैडल और डुअल टोन एक्सटीरियर है। महिंद्रा की यह एसयूवी स्पोर्टी लुक के साथ ही जबरदस्त पॉवर का कॉम्बो है। इसमें एंटी पिंच फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमेटिक एयरकंडीशन सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप, पैसिव की-लैस एंट्री विद पुश बटन स्टार्ट के साथ ही 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम आता है, जो एपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करता है।   

ये भी देखें : 

OLA Festive Offer:ओला ई-स्कूटर पर अब दिवाली तक पाएं 10 हजार रुपए की छूट, साथ में ये शानदार फीचर्स

टाटा ने लॉन्च की टियागो EV, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी ये कार

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News