
Mahindra Vision T 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पॉपुलर कंपनी महिंद्रा एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है। आने वाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई में अपने खास इवेंट Freedom NU के दौरान नई कॉन्सेप्ट कारों और न्यू प्लेटफॉर्म को अनवील करने जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा किसी गाड़ी के चर्चे हैं तो उसका नाम Mahindra Vision T है। इस धांसू कार ने अभी से ही सनसनी मचा दी है। चलिए इसकी पूरी खासियत को खंगालते हैं।
पॉपुलर कंपनी महिंद्रा ने Vision T की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी पहला फर्स्ट टीजर दिखाया। इस दौरान उसकी पहली लुक ने ग्राहकों का दिल गदगद कर दिया। इसे देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Thar E इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के जैसा ही Vision T का डिजाइन रहने वाला है। साल 2023 में थार ई को शोकेस किया गया था। उसी समय Electric Thar की एक झलक दिखाई गई। अब उसी में सेम Vision T का नाम आने वाला है।
आने वाले 15 अगस्त 2025 को मुंबई में होने वाली Mahinda द्वारा एक इवेंट में इसे अनवील किया जाएगा। Freedom NU का नाम के इवेंट के दौरान Vision T का वर्ल्ड डेब्यू होगा। इस खास समारोह में Vision T के अलावा कम से कम 4 और कॉन्सेप्ट मॉडल और न्यू NFA (न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म भी पेश किया जाएगा।
Mahindra द्वारा आयोजित होने वाली इस इवेंट में ICE (Internal Combustion Engine) और EV (Electric Vehicle) दोनों ही सेगमेंट के लिए नए मॉडल्स दिखाने वाली है। इसका मतलब पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के साथ फ्यूचर में इलेक्ट्रिक एसयूवी और पिकअप्स की झलक भी दिखाई देगी।
इस Mahindra Vision T कार की फीचर्स को लेकर कंपनी की ओर से किसी भी तरह के अपडेट्स नहीं आए हैं। लेकिन, हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें दमदार SUV डिजाइन के साथ बॉक्सी लुक देखने को मिलेगा। यह एकदम थार (Thar) जैसी होगी। फुली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देखने को मिलेगा। यह SUV अलॉय व्हील्स ड्राइव के साथ आ सकती है। इसमें लॉन्ग व्हीलबेस होगा, जिससे 5 डोर वेरिएंट के रूप में आ सकती है। इसके साथ आधुनिक इंटीरियर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS सिस्टम मिलेगा।