Satellite Rover की तरह दिखता Mahindra का न्यू जनरेशन ट्रैक्टर, देखें कहां हो रहा इस्तेमाल

Straddle Concept Tractor का डिजाइन बेहद शानदार है। इसका केबिन किसी हेलिकॉप्टर की तरह डिजाइन किया हुआ दिखता है। इसकी बॉडी  स्पोर्टी विमान जैसी  दिखती है। इसका स्टीयरिंग सिंगल फ्रेम पर बनाया गया है । इस ट्रेक्टर की सीट किसी लग्जरी कार के माफिक बहुत आरामदायक बनाई गई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 7:38 AM IST / Updated: Dec 04 2021, 01:10 PM IST

ऑटो डेस्क, Straddle Concept Tractor from Mahindra : ऑटो सेक्टर में लगतार इनोवेशन किए जा रहे हैं। कंपनियां नए और यूनिक डिजाइन के वाहन लेकर आ रहे हैं। वहीं ट्रेक्ट्रर का लुक सभी के माइंड में एक हैवी व्हीकल और रफ-टफ के रुप में दिखता है। वहीं महिंद्रा इस भ्रम को तोड़ने जा रही है। महिंद्रा के सहयोगी  कंपनी पिनइंफरीना ने  Straddle Concept Tractor विकसित किया है। इसका लुक किसी ग्रह पर चलने वाले रोवर जैसा दिखता है। पिनइंफरीना न्यू जनरेशन के ट्रैक्टर्स बनाती है। ये कंपनी अपनी शानदार कार प्रोडक्शन के लिए भी जानी जाती है। इसकी बतिस्ता नाम की कार बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाली है। 

बेहद शानदार है स्ट्रैडल कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर
स्ट्रैडल कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर का डिजाइन बेहद शानदार है। इसका केबिन किसी हेलिकॉप्टर की तरह डिजाइन किया हुआ दिखता है। इसकी बॉडी  स्पोर्टी विमान जैसी  दिखती है। इसका स्टीयरिंग सिंगल फ्रेम पर बनाया गया है । इस ट्रेक्टर की सीट किसी लग्जरी कार के माफिक बहुत आरामदायक बनाई गई है। चारों तरफ क्लियर ग्लास होने की वजह से पूरा बाहर का पूरा नजारा देखा जा सकता है। ये एक कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर है जिसे वाइनयार्ड के लिए प्रिपेयर किया गया है। पिनइंफरीना ने ये नई जनरेशन का ट्रैक्टर न्यू हॉलेंड ब्रांड के लिए तैयार किया गया है।

न्यू जनरेशन ट्रैक्टर इलेक्ट्रिक पावर से चलेगा
इसके केबिन तक चढ़ने के लिए बेहद आकर्षक प्लेट्स लगाई गई हैं। ये कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर है, जिस पर कंपनी आगे कार्य करेगी। इस ट्रेक्टर में इंजन और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि न्यू हॉलेंड ने इस संबंध में कहा है कि न्यू जनरेशन ट्रैक्टर इलेक्ट्रिक पावर से ऑपरेट होगा। इसे भारत में बनाया जाएगा या नहीं, इस संबंध में महिंद्रा कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।  बहरहाल देसी कंपनी के इस शानदार मॉडल को देखकर देशवासियों को गर्व की अनुभूति जरुर होगी। 
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!