Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, देश के चारों महानगरों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से लगातार 30वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं।
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, ऑटो डेस्क। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 30वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol And Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम वही हैं, जो कि शुक्रवार को थे। वहीं बीते दिनों दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Delhi) कम जरूर हुए थे, क्योंकि दिल्ली सरकार ने वैट को 30 फीसदी कम कर दिया था।
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जाानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी वहीं कीमकत लागू हैं, जो किे एक दिन पहले गुरुवार को लागू थी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रति लीटर हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में वैट कम होने के कारण पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपए प्रति लीटर गिरावट देखने को मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते 29 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
आइए जानते हैं देश के शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
मुंबई 09.98 94.14
भोपाल 107.23 90.87
पटना 105.92 91.09
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
बेंगलुरु 100.58 85.01
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01
दिल्ली 95.41 86.67
चंडीगढ़ 94.23 80.09
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
डीजल के दाम भी स्थिर
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 30वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के ठीक पहले पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।
ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल