Maruti Celerio CNG launched : नई सेलेरियो का माइलेज सुनकर रह जाएंगे दंग, देखें इसकी कीमत और खासियत

सेलेरियो के सीएनजी (Maruti Celerio CNG ) वेरिएंट में नेक्स्ट जेनरेशन ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज 1.0 एल इंजन है, ये इंजन 60 लीटर कैपिसिटी सीएनजी टैंक के साथ आता है।  कंपनी के  मुताबिक सेलेरियो सीएनजी 35.60 किमी का माइलेज देती है।

ऑटो डेस्क, Maruti Celerio CNG launched : मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट (Celerio CNG) को सोमवार 17 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। नई सेलेरियो को S-CNG Technology के साथ भारत के बाजार में पेश किया गया है। सीएनजी वेरियंट की यह बेहद पॉप्युलर कार सिंगल डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इसमें सिर्फ सीएनजी सिलेंडर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

जबरदस्त माइलेज का दावा
सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट में नेक्स्ट जेनरेशन ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज 1.0 एल इंजन है, ये इंजन 60 लीटर कैपिसिटी सीएनजी टैंक के साथ आता है। वहीं मारुति कंपनी ने सीएनजी कार के माइलेज को लेकर बड़ा का दावा किया है। कंपनी के  मुताबिक सेलेरियो सीएनजी 35.60 किमी का माइलेज देती है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Latest Videos

कीमत
Celerio S-CNG एक फैक्ट्री फिटेड कार है जिसके VXi मॉडल की प्राइज 6.58 लाख (एक्स-शोरूम) है। मारूति ने सेलेरियो पेट्रोल वैरिएंट को बीते साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था। लॉन्चिग के मात्र 2 महीनों में ही इसकी 25,000 हजार यूनिट की बुकिंग हुई थी। वहीं ताजा परिस्थितियों में ऑल-न्यू सेलेरियो के लॉन्चिंग के साथ ही टोटल सेल का आंकड़ा 6,00,000 यूनिट को क्रॉस कर गया है।

 ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू से लैस है कार
एस-सीएनजी कार को ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू (electronic control unit) और एक इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम (Intelligent Injection System) से लैस किया गया है। इस तकनीक के जरिए वाहनों को खास तौर से ट्यून और कैलिब्रेट किया जाता है, इससे वाहन ऊंचाई पर चढ़ते समय या फिर दूसरी परिस्थितियों बेहतर प्रदर्शन करता है। वहीं इसकी ड्राइविंग आसान होने के साथ बेहतर   परफॉरमेंस भी मिलता है। एस-सीएनजी कार को सेफ्टी, इंजन ड्यूरेबिलिटी और बेहतरीन माइलेज के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

मारूति के बेड़े में 8 सीएनजी कार
Celerio S-CNG की लॉन्चिंग के मौके पर 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने शशांक श्रीवास्तव ( Senior Executive Officer Shashank Srivastava) ने इस मौके पर कहा कि मारुति सुजुकी देश में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कारों को बाजार में उतारने में सबसे आगे है। हमारे पोर्टफोलियो में अभी 8 ग्रीन मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब तक लगभग 9,50,000 एस-सीएनजी व्हीकल की सेल की है। वहीं ग्रीन मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी ने बीते पांच सालों में  सीएनजी कारों की सेल में 22 फीसदी CAGR बढ़ोतरी दर्ज की है। 
 

ये भी पढ़ें-
Maruti ने एक्सपोर्ट में भी बना दिया रिकॉर्ड, इन कंपनियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
YEZDI BIKES ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें
Telangana के बाद भारत के इन दो राज्यों ने दिया Tesla को बड़ा ऑफर, Elon Musk को सता रही ये चिंता
वाहन को भी लग जाती है ठंड, startहोने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh