जल्द आ रही Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार YY8, कम कीमत में मिलेगी बड़ी रेंज, Tata Nexon EV से होगा मुकाबला

मारुति-सुजुकी की ईवी कार भविष्य की जरुरतों के हिसाब से डिजाइन की जाएगी। इसे स्केटबोर्ड 27PL प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया जाएगा, जो Toyotas 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी।

ऑटो डेस्क,  Maruti is bringing its first electric car : मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी ईवी कार लेकर आ रही है।   मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि मारूति और जापान की सहयोगी कंपनी सुजुकी दोनों संयुक्त रूप से एक इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ एसयूवी विकसित कर रहीं हैं। ये कार साल 2025 में लॉन्च कर दी जाएगी । इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्सन सुजुकी के गुजरात में स्थित प्लांट में किया जा सकता है। 

 मारुति सुजुकी ने किया टोयोटा से करार
मारुति सुजुकी ने पहली ईवी कार के लिए टोयोटा (Toyota) के साथ समझौता किया है। मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मिडसाइज एसयूवी को सबसे पहले लॉन्च करेगी। कंपनी वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला रही है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक पहले Maruti Suzuki YY8  लॉन्च की जायेगी।

ये भी पढ़ें-  MAHINDRA ने XUV300 सहित कई कारों पर ऑफर की 81,500 की छूट, इस तारीख तक मिलेगा डिस्काउंट

Latest Videos

स्केटबोर्ड 27PL प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
मारुति-सुजुकी और टोयोटा के संयुक्त उपक्रम  की ईवी कार भविष्य को जरुरतों के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसे स्केटबोर्ड 27PL प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया जाएगा, जो Toyotas 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसे Toyotas 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर से लिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Maruti Suzuki YY8 हो सकता है। बता दें कि टोयोटा की अपनी ईवी कार के लिए भी इसी आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Apple कार में मिलेगा स्पेशल सनरूफ, तकनीक में टेस्ला से दो-दो हाथ करने की तैयारी, देखें डिटेल

400 किमी की रेंज
मारुति सुजुकी की  YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार  को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। इसे 2WD (टू-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) विशेषताओं के साथ पेश किया जा सकता है।  YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 48kWh या 59kWh की बैटरी दी जा सकती है, ये बैट्री पैकअप  सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें- 2023 Mercedes eSprinter EV ने माइनस 30 डिग्री में टेम्परेचर में भी दिया शानदार परफॉर्मेंस, देखें डिटेल

टाटा नेक्सॉन ईवी से होग मुकाबला
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो  मारुति सुजुकी  की  YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की कीमत 14 लाख के फिगर के आसपास हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा। दिल्ली के किसी एक्स शो रूम में टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये है। मारूति की नई कार की कीमत इससे कम रखी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें- Bentley Continental GT ने जीता कार ऑफ द ईयर और बेस्ट कार का खिताब, तीन अवार्ड किए अपने नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna