भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, जानें कार के वैरिएंट्स और उनकी खूबियां

आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए मारुति सुजुकी इसी महीने सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर सकती है। अभी तक इस कार के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है। लंबे समय से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कार प्रेमी कर रहे हैं। 

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कार प्रेमी कर रहे हैं। 11 जुलाई को इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है। उम्मीद है कि कार की बिक्री इसी महीने शुरू होगी। 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट (सिग्मा) में एलईडी डीआरएल, हैलोजन प्रोजेक्टर लैंप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी की सुविधा होगी। इस वैरिएंट में 1.5-लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है। 

Latest Videos

डेल्टा वेरिएंट में मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 
ग्रैंड विटारा के डेल्टा वेरिएंट में ग्राहक को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है। इस वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, रियर यूएसबी पोर्ट, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंस और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है। इस वेरिएंट में भी 1.5-लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलेगा।

जेल्टा वेरिएंट में मिलेगा साइड कर्टेन एयरबैग 
ग्रैंड विटारा के जेल्टा वेरिएंट में डेल्टा वाला इंजन और ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके अतिरिक्त जेल्टा वेरिएंट में डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच इंसर्ट, दरवाजे पर एंबियंट लाइट, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साइड कर्टेन एयरबैग मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन से लेकर MG ZS तक, ये हैं भारत में बिकने वाली 5 टॉप इलेक्ट्रिक कारें, 25 लाख से कम है कीमत

ग्रैंड विटारा के जेल्टा प्लस वैरिएंट में 1.5-लीटर का स्ट्रॉग हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसमें e-CVT गियरबॉक्स लगा है। यह वैरिएंट दो रंग की पेंट स्कीम के साथ आता है। इसके साथ ही HUD सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइट्स, गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर भी दिया गया है।

अल्फा वैरिएंट में मिलेगा ऑल-व्हील ड्राइव मोड 
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा वैरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड इंजन और मैन्युअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प ऑल-व्हील ड्राइव मोड के साथ आता है। अतिरिक्त सुविधाओं में लेदरेट सीटें, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव सेलेक्टर मोड, 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Audi की लिमिटेड एडिशन Q7 SUV, कीमत है 88.08 लाख रुपए

ग्रैंड विटारा का अल्फा प्लस वैरिएंट टॉप-एंड वेरिएंट है। इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ मजबूत हाइब्रिड इंजन मिलता है। इस गाड़ी में एक्सट्रा फीचर के रूप में puddle lamps हवादार फ्रंट सीट्स हैं। अन्य फीचर्स Zeta+ वैरिएंट के समान हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम