- Home
- Auto
- Automobile News
- टाटा नेक्सॉन से लेकर MG ZS तक, ये हैं भारत में बिकने वाली 5 टॉप इलेक्ट्रिक कारें, 25 लाख से कम है कीमत
टाटा नेक्सॉन से लेकर MG ZS तक, ये हैं भारत में बिकने वाली 5 टॉप इलेक्ट्रिक कारें, 25 लाख से कम है कीमत
ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के साथ ही लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख करने लगे हैं। समय के साथ बैटरी निर्माण की तकनीक में विकास हुआ है। इससे कारें अधिक रेंज के साथ आ रहीं हैं और वे लोगों का भरोसा भी जीत रहीं हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। हम आपके लिए भारत की टॉप पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इनकी कीमत 25 लाख रुपए से कम है। बिल्ड क्वालिटी, सुरक्षा और फीचर जैसे मामलों में ये आम कारों से कम नहीं हैं।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लाइनअप के सबसे नए मॉडलों में से एक है। यह बहुत हद तक आईसीई नेक्सॉन जैसा दिखता है। इसमें 143 PS का डीसी मोटर लगा है। यह 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे कार 9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 40.5 kWh की बैटरी कार को 437 किलोमीटर का रेंज देती है। इसकी कीमत 18.34 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
टाटा टिगोर ईवी भारतीय कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपए से शुरू होती है। जिपट्रॉन तकनीक से लैस इस कार का रेंज 306 किलोमीटर है। इस कार की बैटरी फास्ट चार्ज मोड में 65 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
एमजी जेडएस ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी कीमत 21.99 लाख रुपए से शुरू होती है। 44.5 kWh की बैटरी इसे 419 किलोमीटर का रेंज देती है। कार में 143 bhp का मोटर लगा है। यह 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिससे कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तक 8.5 सेकंड में पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें- परेशानी नहीं सुरक्षा कवच है सीट बेल्ट, हर तरह के सड़क हादसे में बचा सकती है जान
हुंडई की IONIQ 5 भारत के इलेक्ट्रिक मार्केट में प्रवेश के लिए तैयार है। वर्तमान में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कंपनी की एक मात्र इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 23.79 लाख रुपए है। कार में 39.2 kWh की बैटरी लगी है जो 452 किलोमीटर का रेंज देती है।
टाटा नेक्सॉन ईवी को फिलहाल Tata Nexon EV Prime के नाम से बेचा जा रहा है। यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत की शुरुआत 14.99 लाख रुपए से होती है और 17.50 लाख रुपए तक जाती है। कार में 30.2 kWh की बैटरी लगी है। इसमें लगा 129 PS का मोटर 245 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार का रेंज 312 किलोमीटर है। 10 सेकंड में इसकी रफ्तार 0 से 100 किलोमीटर तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Audi की लिमिटेड एडिशन Q7 SUV, कीमत है 88.08 लाख रुपए
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.