
ऑटोमोबाइल डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी की फैमिली फ्रेंडली कार WagonR इंडिया में काफी पॉपुलर है। पिछले कुछ सालों से यह कार देश के कोने-कोने में धूम मचा रही है। यह बेहतरीन माइलेज, ग्राउंड क्लियरेंस और स्पेसियस केबिन के चलते कस्टमर्स को अधिक पसंद आती है। अगर आपके दिमाग में भी इस हैचबैक कार को खरीदने का विचार आ रहा है, तो इसकी कीमत (ऑन-रोड) और प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में Maruti Suzuki WagonR कार की एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है और यह 7.30 लाख रुपए तक जाती है। अगर आप राजधानी दिल्ली में इसके बेस पेट्रोल LXI मॉडल की ऑन रोड प्राइस करीब 6.30 लाख रुपए है। इसमें आरटीओ और इन्श्योरेंस दोनों चीजें शामिल हैं।
मारुति सुजुकी की इस कार को आप फाइनेंस पर घर लाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होना जरूरी है। अगर आपके बैंक के साथ लेन-देन पहले से अच्छा रहा है, तो 50,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी आप इस कार को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक से 5.80 लाख रुपए कार लोन लेना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- विदेशों में धूम मचा रही हैं Tata Motors की देसी कारें, जुलाई में बेच डाले इतने यूनिट्स
अगर आप 50 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके कार खरीदते हैं, तो बची हुई 5.80 लाख रुपए की राशि मंथली EMI के जरिए देनी होगी। मान लीजिए कि यह राशि आपको 9% की ब्याज दर पर 5 साल अवधि पर मिलता है, तो मंगली एमआई लगभग 12,000 रुपए बनेगी। मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह ऑप्शन बुरा और दबाव वाला नहीं है। इस दौरान आपको बतौर ब्याज के करीब 1.42 लाख रुपए देने होंगे। इस कार में पावरफुल इंजन और धांसू सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआर कार में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन, 4 सिलेंडर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन और सीएनजी के विकल्प मिलते हैं। कंपनी इसे इंजन और वेरिएंट के आधार पर 5 स्पीड मैन्युअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ सेल करती है। यह कार पेट्रोल में 25.19 kmpl माइलेज देती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में यह माइलेज 34.05 km/kg हो जाता है।
Maruti Suzuki WagonR कार में फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मैनुअल AC, कीलेस स्टार्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सुरक्षा के तौर पर 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?