मर्सिडीज EQS SUV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में 809 किमी-EQS से 2 लाख महंगी

मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक पेशकश मर्सिडीज EQS SUV को 1.41 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 5:09 AM IST

इंडिया में जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक पेशकश मर्सिडीज EQS SUV को 1.41 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। 1.39 करोड़ रुपये की कीमत वाली EQS से इसकी तुलना करें तो यह लगभग दो लाख रुपये महंगी है। इस प्राइस टैग के साथ यह मॉडल Audi Q8 e-tron और BMW iX को सीधी टक्कर देती है।

इसके पावरट्रेन की बात करें तो मर्सिडीज EQS एक ही वेरिएंट में आती है जिसमें 122kWh की बैटरी और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर हैं। यह संयुक्त रूप से 544bhp की पावर और 858Nm का टॉर्क पैदा करते हैं। AWD ड्राइवट्रेन से लैस यह इलेक्ट्रिक SUV महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। फुल चार्ज पर यह 809 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज देने का दावा करती है। 200kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक सामान्य 7.4kW AC चार्जर को फुल चार्ज होने में 18.5 घंटे लगेंगे।

Latest Videos

EQS 580 4Matic वेरिएंट एक फीचर-लोडेड लग्जरी कार है। इसके इंटीरियर की खासियत 17.7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन वाला हाइपरस्क्रीन सेटअप है। मनोरंजन के लिए इलेक्ट्रिक SUV में 15 स्पीकर वाला बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और ड्यूल 11.6 इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई हैं। EQS में 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ फाइव-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड, पडल लैंप, एक लेवल 2 ADAS सूट और नौ एयरबैग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

मर्सिडीज EQS SUV के एक्सटीरियर में फ्रंट में ब्लैक्ड-आउट पैनल ग्रिल है जो बम्पर के निचले हिस्से तक फैला हुआ है। अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में एलईडी लाइट बार से जुड़े एलईडी हेडलैंप, रिडिजाइन किया गया रियर बंपर और फुल-विड्थ एलईडी टेललैंप शामिल हैं। GLS की तुलना में नई EQS 82mm छोटी और तीन एमएम चौड़ी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election
धंधे में चाहिए तरक्की, इस खास मुहूर्त में करें विश्वकर्मा पूजा । Vishwakarma Puja Muhrat
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision