एमजी कॉमेट ईवी ने दाम में की जबरदस्त कटौती, बन गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार...जानें कीमत

Published : Feb 03, 2024, 09:32 PM IST
mg comet ev

सार

एमजी मोटर ने अपनी कंपनी के सौ साल पूरे होने पर ग्राहकों को तोहफा दिया है। एमजी कंपनी ने कॉमेट ईवी रेंज पर एक लाख रुपये की छूट दी है। 

ऑटो। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी एमजी कॉमेट ईवी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी के सौ साल पूरे होने पर उसने एमकी कॉमेट ईवी की कीमत एक लाख रुपये कम कर दी है। भारत में कंपनी अपने इस गाड़ी की कीमत में एक लाख रुपये की भारी कटौती की है जिससे यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार बन गई है। 

एमजी कॉमेट ईवी (Comet EV) की कीमत में भारी कटौती के बाद अब इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी कॉमेट ईवी सिंगल चार्ज में 230 किमी तक जाती है।

पढ़ें मारुति वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन ने मचाया तहलका, जानें खासियत

क्या है एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती रेंज
एमजी कॉमेट ईवी को तीन रेंज में मार्केट में लाया गया है। इनमें तीन ट्रिम लेवल पेस, प्ले और प्लस शामिल है। फिलहाल एमजी कॉमेट ईवी के पेस वैरियंट की कीमतों को अपडेट कर दिया दिया गया है जो 6.99 लाख से शुरू होती है। वहीं दो अन्य  लेवल प्ले और प्लस को अपडेट नहीं किया गया है। 

कॉमेट ईवी का बैटरी पैक जबरदस्त
एमजी कॉमेट ईवी के बैटरी बैकअप की बात करें तो यह जबरदस्त है। एमजी कॉमेट ईवी को चार्जिंग के लिए सिंगल मोटर की जरूरत होती है। इसे चार्ज होने में सात घंटे का समय लगता है। इससे 17.3 kWH का बैटरी पैक मिलता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है। कॉमे ईवी पर इतनी भारी छूट के बाद करीब 43 हजार लोगों ने इस गाड़ी को खरीद लिया है। 

PREV

Recommended Stories

पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!
साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट