Lotus Eletre ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, मात्र 3 सेकंड में यह कार पकड़ेगी 100 kph की रफ्तार

यह कार तीन वेरिएंट में आएगी, जिनमें से बेस वेरिएंट 603 bhp की मैक्सिमम पावर और 710 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि टॉप वेरिएंट 905 bhp की मैक्सिमम पावर और 1000 Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करेगा। इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी 2023 की पहली छमाही में शुरू होगी।

Akash Khare | Published : Oct 29, 2022 5:43 PM IST

ऑटो न्यूज. ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता Lotus ने हाल ही में अपनी 2024 Lotus Eletre इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल लेवल पर पेश की है। कंपनी ने कार की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। Eletre इलेक्ट्रिक कार Lotus की पहली SUV या कहें तो पहली इलेक्ट्रिक SUV है। यह कार तीन वेरिएंट में आएगी, जिनमें से बेस वेरिएंट 603 bhp की मैक्सिमम पावर और 710 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि टॉप वेरिएंट 905 bhp की मैक्सिमम पावर और 1000 Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, टॉप-ऑफ-द-लाइन Eletre R में डुअल मोटर सेटअप होगा, जो 905 bhp की पावर और 1000 Nm का जबरदस्त टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी 2023 की पहली छमाही में शुरू होगी। 

क्विक फीचर्स
- कंपनी की पहली SUV
- डुअल-मोटर इलेक्ट्रिक कार
- 603hp स्टैंडर्ड के तौर पर
- Eletre आर में 905hp है
- 3 सेकंड से कम वक्त में 0-60mph
- फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
- हाई-टेक इंटीरियर
- कीमत 74.23 लाख रुपए से शुरू होती हैं

ये हैं खास फीचर्स 
बात करें फीचर्स की तो लोटस की यह इलेक्ट्रिक कार हाइपर ओएस से लैस 15.1-इंच के OLED सेंटर स्क्रीन के साथ आएगी। इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ईवी रेंज असिस्टेंट और प्रेडिक्टिव रूटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इलेट्रे डॉल्बी एटमॉस और KEF Audio की ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस साउंड सिस्टम के साथ आएगी। सिस्टम में दो Qualcomm 8155 सिस्टम-ऑन-चिप्स भी लगे होंगे।

ये हैं खासियतें 
- इलेक्ट्रिक कार के तीनों ट्रिम्स 112kWh बैटरी के साथ आएंगे। 
- पावरट्रेन के दो ऑप्शन होंगे। बेस वेरिएंट और Eletre S में एक समान 603 bhp की पावर और 710 Nm का टार्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। 
- इस मोटर को लेकर Lotus का दावा है कि यह 0-100 kmph की स्पीड केवल 4.5 सेकंड में पकड़ेगी।
- कड़े WLTP टेस्टिंग साइकिल के तहत इन दोनों मॉडलों में 600 किमी की रेंज का दावा किया गया है।
- लोटस का दावा है कि SUV 2.95 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 495 किलोमीटर होगी।
- कंपनी का यह भी दावा है कि DC रैपिड चार्जर से तीनों वेरिएंट को सिर्फ 20 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर देगा। 
- इस कार में 800V आर्किटेक्चर है और यह 350kW तक DC चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

74 लाख रुपए है इसकी कीमत
गाड़ी की कीमत की बात करें, तो Lotus Eletre इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग 74.23 लाख रुपए है, जबकि मिड वेरिएंट Eletre S की कीमत लगभग 86.67 लाख रुपए है। इसका टॉप ट्रिम Electre R है, जिसकी कीमत लगभग 99.53 लाख रुपए तय की गई है।

ये भी पढ़ें...

IT के नए नियमों पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, '120 करोड़ भारतीय ओपन और सेफ इंटरनेट के हकदार हैं'

Twitter Takeover: पराग अग्रवाल समेत इन टॉप ऑफिसर्स को निकालने पर भी 100 मिलियन डॉलर खर्च करेगी कंपनी

रिफंड के नाम पर बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा है Drinik वायरस, निशाने पर SBI समेत 27 बैंक, जानें इससे कैसे बचें

Share this article
click me!