नई Tata Nexon EV में मिलेगी 400KM की रेंज, Hyundai Kona और MG ZS EV को देगी कड़ी टक्कर

नई Nexon EV को 400 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। Nexon EV का बूट स्पेस थोड़ा कम किया जा सकता है। टाटा मोटर्स Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला MG Motor की ZS EV और Hyundai की Kona से होगा।

ऑटो डेस्क, New Tata Nexon EV coming with 400KM range  : साल 2022 में मटाटा मोटर्स अपनी नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी को इस बार अधिक बैटरी रेंज के साथ पेश करेगी। नेक्सॉन के मौजूदा मॉडल में 30 kwh बैटरी दी गई है।  नई Nexon EV में 40 kwh बैटरी पैक दी जा सकती है। साल 2021 में टाटा नेक्सॉन ईवी ने सफलता के झंड़े गाड़े हैं। भारत में तकरीबन 60 फीसदी ईवी कार मार्केट में टाटा नेक्सॉन ने कब्जा जमाया हुआ है। 

 Hyundai Kona और MG ZS EV से मुकाबला
एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नई Nexon EV को 400 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। Nexon EV का बूट स्पेस थोड़ा कम किया जा सकता है। टाटा मोटर्स Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला MG Motor की ZS EV और Hyundai की Kona से होगा। टाटा मोटर्स प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) शैलेश चंद्रा ने अपने बयान में बताया "ईवी सेग्मेंट को लीड करते हुए, टाटा मोटर्स ने 75 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ बड़ी ग्रोथ दर्ज की है और पेसेंजर्स ईवी सेगमेंट में टिगोर ईवी और फ्लीट सेगमेंट में एक्सपीआरईएस-टी ईवी के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट को और आगे बढ़ाया है।"

Latest Videos

10 साल में सबसे ज्यादा सेल 
शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि टाटा ने 2021 में टियागो एनआरजी (Tiago NRG), सफारी गोल्ड (Safari Gold) को लॉन्च करके अपने बेड़े को और सशक्त बनाया है, हमने भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच भी लॉन्च की जिसे कस्टमर्स ने हाथों हाथ लिया है  चंद्रा ने बताया कि साल 2021 में  पेसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में 10 साल में सबसे ज्यादा सेल की है। वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा तीन महीने की सेल दर्ज की है।

मौजूदा Nexon EV के स्पेसिफेकेशन
मौजूदा Nexon EV में 30.2 kWh कैपिसिटी की लिथियन आयन बैटरी के साथ 95 किलोवॉट की मैग्नेट एसी मोटर लगाई गई है। यह फ्रंट व्हील पर 129 पीएस का पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। यह कार महज 9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। Nexon EV को सामान्य चार्जर से 7 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर से यह कार 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

कीमत
Tata Nexon EV को 13.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से 15.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में कार सब्सक्रिप्शन की एक योजना शुरू की है, जिसके तहत Tata Nexon EV को महज 41,900 रुपए के मंथली इंस्टॉलमेंट पर लिया जा सकता है। कंपनी ने यह योजना दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू की है।

ये भी पढ़ें-
RENAULT TRIBER पर 60 हजार का डिस्काउंट, KWID पर भी है बड़ा ऑफर, जल्दी करें 31 दिसंबर तक ही है छूट
डिलीवरी बॉय नहीं कर पाएंगे पेट्रोल वाहन का इस्तेमाल, PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, बदलेंगे नियम
नए साल में आ रही न्यू 2022 Maruti Brezza, बड़े बदलाव के साथ आ रही बेस्ट सैलिंग एसयूवी
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में
EV Expo 2021: Faast electric scooter देता है 200 किमी की रेंज, 1999 रुपये में करें बुक, देखें फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts