Petrol Diesel Price Today, 5 Feb 2022 : क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा, देखें आपके शहर के रेट

Published : Feb 05, 2022, 09:00 PM IST
Petrol Diesel Price Today, 5 Feb 2022 : क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा, देखें आपके शहर के रेट

सार

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent  Crude Oil Price) 24 घंटों में 92 डॉलर से बढ़कर 93.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गई है।  डब्‍ल्‍यूटीआई क्रू़ड ऑयल में तो जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक दिन से कम समय में ये 91 डॉलर से 93.03 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गया है। वहीं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क, Petrol Diesel Price Today, 5 Feb 2022: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों (Crude Oil Price in International Market) ने छलांग लगाई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent  Crude Oil Price) 24 घंटों में 92 डॉलर से बढ़कर 93.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गई है।  डब्‍ल्‍यूटीआई क्रू़ड ऑयल में तो जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक दिन से कम समय में ये 91 डॉलर से 93.03 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गया है। देश इस समय चुनावी मोड में है, यही वजह है कि सरकारी तेल कंपनियों ने 4 नवंबर के बाद से आज दिनांक तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। अभी ये राहत आगे भी जारी रह सकती है।  देश में मार्च के पहले हफ्ते तक मतदान होना है, उम्मीद है कि तब तक पेट्रोल- डीजल में कोई भारी वृद्धि नहीं होगी। 

देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये है। गुरुवार को एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये प्रति लीटर थी। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में जहां पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 6.27 रुपये की कटौती की गई है, वहीं डीजल की कीमत 90.87 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य महानगरों में ईंधन के रेट
दिल्ली से लगे नोएडा में आज यानि 5 फरवरीको पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.01 रुपये प्रति लीटर है। चुनावी तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इधर चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.90 रुपये में बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल के रेट 107.23 रुपये और डीजल के दाम 90.87 रुपये पर बने हुए हैं। 

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।

हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते हैं।

ये भी पढ़ें-
Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे
नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन
देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra