Renault के नए 'नाइट एंड डे' एडिशन: कीमत 6.75 लाख Rs. से स्टार्ट

त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए, Renault India ने अपने तीन मॉडलों के नए 'नाइट एंड डे' स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। क्विड हैचबैक, ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी और किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी के एडिशन जारी किए गए हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 7:45 AM IST

ल रहे त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए, Renault India ने अपने तीन मॉडलों के नए 'नाइट एंड डे' स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। क्विड हैचबैक, ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी और किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी के एडिशन जारी किए गए हैं। इन लिमिटेड एडिशन की बुकिंग 17 सितंबर से देशभर में शुरू होगी। इन मॉडलों की कुल 1,600 यूनिट्स सीमित समय के लिए बेची जाएंगी। एंट्री लेवल RXL ट्रिम पर आधारित, क्विड, ट्राइबर और किगर नाइट एंड डे एडिशन में नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ Renault क्विड नाइट एंड डे एडिशन की कीमत क्रमशः 5 लाख रुपये और 7.25 लाख रुपये है। केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध, ट्राइबर और किगर नाइट एंड डे एडिशन की कीमत क्रमशः 7 लाख रुपये और 6.75 लाख रुपये है। बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं। अपने रेगुलर वेरिएंट की तुलना में, ये स्पेशल एडिशन लगभग 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक महंगे हैं।

Latest Videos

Renault के नए नाइट एंड डे एडिशन डुअल-टोन पर्ल व्हाइट पेंट स्कीम में स्पोर्टी ब्लैक ए-पिलर और ब्लैक रूफ के साथ आते हैं। फ्रंट ग्रिल इंसर्ट, व्हील कवर और बैजिंग पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। किगर और ट्राइबर स्पेशल एडिशन में ब्लैक ORVM मिलते हैं, जबकि किगर लिमिटेड एडिशन में ब्लैक टेलगेट गार्निश भी मिलता है। खरीदारों को वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियरव्यू कैमरा भी मिलेगा। Renault ट्राइबर नाइट एंड डे एडिशन के साथ, रियर पावर विंडो भी शामिल हैं।

गाड़ी का इंजन मैकेनिज्म पहले जैसा ही है। Renault क्विड हैचबैक में 68 bhp का 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। Renault ट्राइबर एमपीवी में 72 bhp का 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। Renault किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो क्रमशः 72 bhp और 100 bhp की पावर देती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन