ठीक से गाड़ी चलाते तो बच जाते1,899 करोड़ रुपए, बीते साल वाहन चालकों ने चुकाया भारी जुर्माना, ये राज्य बना टॉपर

मंत्री  नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते साल दिल्ली में 71,89,824 चालान किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में 36,26,037 चालान किए गए, वहीं  केरल तीसरे स्थान पर रहा है।

Asianet News Hindi | / Updated: Mar 25 2022, 12:59 PM IST

ऑटो डेस्क। भारत में यातायात उल्लंघन (traffic violations) के लिए साल 2021 में 1,899 करोड़ रुपये का चालान पटाया है।   केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari, Union Minister of Road Transport and Highways) ने गुरुवार को एक लिखित जवाब में संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल पूरे भारत में यातायात मानदंडों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के लिए कुल 1.98 करोड़ यातायात चालान जारी किए गए थे। इनमें से 35 फीसदी से ज्यादा चालान दिल्ली में जारी किए गए हैं, जो सभी राज्यों में टॉप पर है।

ये भी पढ़ें- Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 160 किलोमीटर की रेंज, दो राइड मोड, मल्टीपल कनेक्टिविटी मिलेगी

टॉप 3 पोजीशन पर ये राज्य
नितिन गडकरी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते साल दिल्ली में 71,89,824 चालान किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में 36,26,037 चालान किए गए, वहीं  केरल तीसरे स्थान पर रहा जहां बीते साल 17,41,932 चालान काटे गए है। सरकार के सेंट्रल डेटाबेस के मुताबिक, 1.98 करोड़ चालानों में, 2021 में रोड रेज और रैश ड्राइविंग (road rage and rash driving) के दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- I want India, स्कोडा के क्या हैं इरादे, फॉक्सवैगन ग्रुप भारत को बनायेगा Key hub
 

Latest Videos

इस साल भी नहीं सुधरी स्थिति
वहीं इस साल भी सड़कों पर यातायात सुधरने की बहुत गुंजाइश नहीं दिख रही है। ट्रैफिक अधिकारियों ने 1 जनवरी से 15 मार्च, 2022 के बीच देश भर में यातायात उल्लंघन के लिए 417 करोड़ रुपये के 40 लाख से अधिक चालान पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

बीते सालों रहा ये हाल 
नितिन गडकरी ने संसद को यह भी बताया कि साल 2017 और 2019 के बीच नए मोटर वाहन अधिनियम से पहले यातायात उल्लंघन की संख्या 13,872,098 थी। मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के लागू होने के बाद मामलों की संख्या 48,518,314 थी। नया विधेयक, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने और उल्लंघन के लिए सख्त दंड लगाने जैसे यातायात नियमों को कड़ा करना है, नया विधेयक संसद द्वारा 5 अगस्त, 2019 को पारित किया गया था। जिसपर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने  9 अगस्त 2019 को मुहर लगाई थी।

ये भी पढ़ें- OBEN RORR इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देगी होंडा सीबी 300 को सीधी टक्कर, 999 रुपये में करें बुक, देखें कीमत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
तलाक की जिद पर अड़ी पढ़ी-लिखी महिला और CJI का आंखे खोल देने वाला ज्ञान
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...