सार

मारुति की छोटी कारें ही नहीं बल्कि 7 सीटर मॉडल अर्टिगा भी बिक्री में धमाल मचा रही है। मार्केट में लोगों को यह काफी पसंद आ रही है।

किफायती और अच्छे माइलेज वाली कारों की भारतीय बाजार में हमेशा से ही डिमांड रही है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में लोग ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों को ही तवज्जो दे रहे हैं। मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसकी वजह है कंपनी का भरोसेमंद होना और बेहतरीन सर्विस नेटवर्क।

मारुति की छोटी कारें ही नहीं बल्कि 7 सीटर मॉडल अर्टिगा भी बिक्री में धमाल मचा रही है। मार्केट में लोगों को यह काफी पसंद आ रही है। पिछले महीने यह कार बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाली मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। अगस्त में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम शामिल था। इस कार ने 2024 अगस्त में 18,580 यूनिट्स की बिक्री की, मारुति ब्रेजा के बाद यह बिक्री के मामले में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले साल अगस्त में इसकी 14,572 यूनिट्स बिकी थीं।

मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसका सीएनजी वेरिएंट पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। सीएनजी मोड पर यह कार 87 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

अर्टिगा में 7 इंच की टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी का स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कनेक्टेड कार फीचर्स में व्हीकल ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट, रिमोट फंक्शन आदि शामिल हैं। इसमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट्स आदि मिलते हैं। 

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में दोनों तरफ एयरबैग मिलते हैं। इससे कुल एयरबैग की संख्या चार हो जाती है। अर्टिगा के माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल गियरबॉक्स में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, ऑटोमैटिक में 20.03 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।