Sonalika Tractor ने की रिकॉर्ड बिक्री, बाजार की 16 फीसदी हिस्सेदारी पर किया कब्जा, Export में हुई भारी वृद्धि

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने साल 2021 में नवंबर महीने  में कुल 11,909 ट्रैक्टर रिकॉर्ड बिक्री की है। ट्रेक्टर्स कंपनी ने नंबर 1 निर्यात ब्रांड का तमगा हासिल करते हुए, भारतीय बाजार में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। कंपनी ने YTD नवंबर 21 में 22,268 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट भी किए हैं । 

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 14 2021, 12:40 PM IST

ऑटो डेस्क। सोनालिका ट्रैक्टर्स ने कोरोना संकट कम होने के बाद जबरदस्त बढ़त हासिल की है। देश के प्रमुख ट्रैक्टर  में शुमार किए जाने वाले  Sonalika Tractors ने नवंबर 2021 में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने  अपने व्यापारिक इतिहास में उच्चतम 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है। वहीं कंपनी ने 1.4 फीसदी से अपनी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की है। 

Sonalika Tractors ने की रिकॉर्ड सेल
सोनालिका ट्रैक्टर्स ने साल 2021 में नवंबर महीने  में कुल 11,909 ट्रैक्टर रिकॉर्ड बिक्री की है। ट्रेक्टर्स कंपनी ने नंबर 1 निर्यात ब्रांड का तमगा हासिल करते हुए, भारतीय बाजार में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। कंपनी ने YTD नवंबर 21 में 22,268 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट भी किए हैं । मात्र  8 महीनों  की अवधि में पूरे वित्तीय वर्ष बिक्री को क्रॉस  कर लिया है। सोनालिका ने नवंबर महीने में 3,225 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए हैं, ये बीते साल इसी महीने में किए गए 1,607 ट्रैक्टरों से 100.7 फीसदी ज्यादा है।


16 फीसदी बाज़ार की हिस्सेदारी की हासिल 
कंपनी के इस प्रदर्शन पर गदगद होते हुए  कार्यकारी निर्देशक, रमन मित्तल, (Executive Director, Raman Mittal) सोनालिका ट्रैक्टर्स, ने कहा, “कंपनी की सफलता का श्रय, हमारी किसानों की ओर प्रतिबद्धता, सही समय में नए ट्रैक्टरों को लॉन्च करना, आदर्श उत्पाद मिश्रण, विकास योजनाओं के अनुसार प्लांट क्षमता का प्रबंध जैसे कई कारण है। हमें नवंबर महीने की अपनी अब तक की सबसे अधिक 16 फीसदी बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली, जिसमें महीने के दौरान 1.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।” 

मुश्किल समय में हासिल की बढ़त
बता दें कि कोरोना संकट की वजह से ऑटो सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियों को खासा नुकसान हुआ है। ज्यादातर कंपनियों की ना केवल बिक्री में गिरावट आई है, बल्कि कई कंपनियां तो घाटे में चल रही है। ऐसे समय भी सोनालिका ट्रेक्टर्स ने अपनी बिक्री में भारी बढ़त दर्ज की है।    

ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास

Share this article
click me!