Sony कर रही Electric vehicle मार्केट में एंट्री, CES 2022 में पेश की Vision-S 02 कॉन्सेप्ट कार

Sony कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार का नाम Vision-S 02 हो सकता है। सोनी ने यूट्यूब पर इसके कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। टीज़र वीडियो के अलावा एक अन्य वीडियो में कार के यूजर इंटरफेस डिजाइन और फीचर की डिटेल्स सामने आई है। Vision-S 02 कार को 5G कनेक्टिविटी के साथ टेस्ट रिमोट ड्राइव किया गया है। 

ऑटो डेस्क, Sony announces entry into electric vehicle market : इलेक्ट्रानिक्स की दिग्गज कंपनी Sony ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने का मन बना लिया है। टेक्नोलॉजी इवेंट CES 2022 में Sony ने इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि की है। सोनी कंपनी electric mobility की तरफ रुख करने जा रही है। पिछले CES इवेंट में सोनी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Vision-S EV को प्रदर्शित किया था। Sony की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है।  

CES 2022 में दी आधिकारिक जानकारी
Consumer Electronics Show (CES 2022) में Sony के सीईओ केनिचिरो योशिदा (Kenichiro Yoshida) ने कहा, "हम Sony ईवी के कॉमर्शियल लॉन्च की योजना बना रहे हैं। मोबिलिटी को फिर से परिभाषित करने के लिए सोनी एक Creative Entertainment Company के रूप में अच्छी तरह से तैयार है।"

Latest Videos

 यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो
Sony कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार का नाम Vision-S 02 हो सकता है। सोनी ने यूट्यूब पर इसके कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। टीज़र वीडियो के अलावा एक अन्य वीडियो में कार के यूजर इंटरफेस डिजाइन और फीचर की डिटेल्स सामने आई है। Vision-S 02 कार को 5G कनेक्टिविटी के साथ टेस्ट रिमोट ड्राइव किया गया है। इसका प्रोडक्शन कबसे शुरू किया जाएगा, इस संबंध में जानकारी शेयर नहीं की गई है।
 

ऑटोनोमस ड्राइविंग
एचटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग दी जाएगी, इसके लिए 40 सेंसर शामिल किए गए हैं। इलेक्ट्रिक EV में 360-डिग्री ऑडियो फीचर दिया जाएगा। यह फीचर ओवर द एयर (OTA) अपडेट के जरिए अपग्रेड किया जा सकता है, और साथ ही 5G को भी सपोर्ट करता है। बता दें कि टेस्ला की कार में ऑटो पायलट सिस्टम दिया गया है।  

all-wheel drive सिस्टम मिलेगा
मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इस कॉन्सेप्ट कार में 536hp का डुअल-मोटर all-wheel drive सिस्टम है, ये कार 5 सेकंडमें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi