कार में उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, सिर्फ 5 मिनट की ट्रेनिंग के बाद उड़ा सकते हैं ये Flying car

Swedish Startup Jetsons one की फ्लाइंग कार 102 किमी/घंटा से ऊपर की रफ्तार से उड़ान भर सकती है, इस फ्लाइंग कार में एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है। फ्लाइंग कार में चार प्रोपेलर लगे हैं जो चारों कोने पर स्थित हैं। ये कार एक बड़े ड्रोन के जैसी दिखती है।

ऑटो डेस्क, Swedish Startup Jetsons : स्वीडिश स्टार्टअप जेटसन वन ने एक उड़ने वाली कार ( Flying car) बनाई है। Jetsons ने बताया है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें एक व्यक्ति बैठ सकता है। फ्लाइंग कार को वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उड़ान भरने के लिए ट्रेनिंग पीरियड  मात्र पांच मिनट का बताया गया है। 

फ्लाइंग कार में मिलेगी सिंगल सीट
पीटर टर्नस्ट्रॉम और टॉमस पाटन (Peter Turnstrom and Tomas Patan ) ने स्वीडिश स्टार्टअप जेटसन की साल 2017 में  नींव रखी थी। वहीं कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो भी जारी किया है, इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइंग कार में एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है। फ्लाइंग कार में चार प्रोपेलर लगे हैं जो चारों कोने पर स्थित हैं। ये कार एक बड़े ड्रोन के जैसी दिखती है। 

Me 4 Bot नाम के यूट्यूब चैनल ने इसका वीडियो अपने प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। 

Latest Videos


बैटरी रेंज को बढ़ाने में जुटी है कंपनी
 कंपनी के कोफाउंडर पीटर टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी इसकी बैटरी की तकनीक को और उन्नत बनाया जाना है। कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें दूर  करने की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि फ्लाइंग व्हीकल्स में आ रही उन्नत तकनीक के जरिए जल्द ही इसकी उड़ान क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इस कार की बॉडी एल्युमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है। 

बस एक साल में बिक्री के लिए हो जाएगी उपलब्ध
 टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी यह कार 20 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये कार यह 102 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकती है। जेटसन कंपनी जिस तरह से फ्लाइंग कार को लेकर एक्पेरिमेंट कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल 2022 तक सिंगल सीट इलेक्ट्रिक एरियल वाहन ग्राहकों को उपलब्ध करा देगी। 

Video Courtesy- Me 4 Bot

ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!