कार में उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, सिर्फ 5 मिनट की ट्रेनिंग के बाद उड़ा सकते हैं ये Flying car

Published : Dec 10, 2021, 10:57 AM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 11:04 AM IST
कार में उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, सिर्फ 5 मिनट की ट्रेनिंग के बाद उड़ा सकते हैं ये Flying car

सार

Swedish Startup Jetsons one की फ्लाइंग कार 102 किमी/घंटा से ऊपर की रफ्तार से उड़ान भर सकती है, इस फ्लाइंग कार में एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है। फ्लाइंग कार में चार प्रोपेलर लगे हैं जो चारों कोने पर स्थित हैं। ये कार एक बड़े ड्रोन के जैसी दिखती है।

ऑटो डेस्क, Swedish Startup Jetsons : स्वीडिश स्टार्टअप जेटसन वन ने एक उड़ने वाली कार ( Flying car) बनाई है। Jetsons ने बताया है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें एक व्यक्ति बैठ सकता है। फ्लाइंग कार को वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उड़ान भरने के लिए ट्रेनिंग पीरियड  मात्र पांच मिनट का बताया गया है। 

फ्लाइंग कार में मिलेगी सिंगल सीट
पीटर टर्नस्ट्रॉम और टॉमस पाटन (Peter Turnstrom and Tomas Patan ) ने स्वीडिश स्टार्टअप जेटसन की साल 2017 में  नींव रखी थी। वहीं कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो भी जारी किया है, इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइंग कार में एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है। फ्लाइंग कार में चार प्रोपेलर लगे हैं जो चारों कोने पर स्थित हैं। ये कार एक बड़े ड्रोन के जैसी दिखती है। 

Me 4 Bot नाम के यूट्यूब चैनल ने इसका वीडियो अपने प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। 


बैटरी रेंज को बढ़ाने में जुटी है कंपनी
 कंपनी के कोफाउंडर पीटर टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी इसकी बैटरी की तकनीक को और उन्नत बनाया जाना है। कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें दूर  करने की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि फ्लाइंग व्हीकल्स में आ रही उन्नत तकनीक के जरिए जल्द ही इसकी उड़ान क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इस कार की बॉडी एल्युमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है। 

बस एक साल में बिक्री के लिए हो जाएगी उपलब्ध
 टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी यह कार 20 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये कार यह 102 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकती है। जेटसन कंपनी जिस तरह से फ्लाइंग कार को लेकर एक्पेरिमेंट कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल 2022 तक सिंगल सीट इलेक्ट्रिक एरियल वाहन ग्राहकों को उपलब्ध करा देगी। 

Video Courtesy- Me 4 Bot

ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra