निकालकर रखिए बैंक से पैसा! आने वाली है Tata की 5 धमाकेदार SUV, जानें सभी की खासियत

Published : Jul 30, 2025, 09:00 PM IST

4 Upcoming SUV Car of Tata: आने वाले समय में Tata Motors भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 5 धांसू कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी आगे है। ऐसे में अब कंपनी की फोकस पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर होगी। 

PREV
18
भारत में धूम मचा रही टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स कार कंपनी भारत में शुरुआत से ही धूम मचा रही है। एक के बाद एक धांसू गाड़ियां कंपनी मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इस कंपनी की कारें किफायती होने के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी ग्राहकों का दिल जीत लेती हैं।

28
टाटा ला रही नई एसयूवी कारें

आने वाले समय में टाटा मोटर्स एक से बढ़कर एक नई एसयूवी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लाने जा रही है। फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे आगे है। इनमें Tata Nexon, Tata Punch और Tata Tiago जैसी कारें शामिल हैं।

38
पेट्रोल/डीजल वेरिएंट पर फोकस

अब टाटा कंपनी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट गाड़ियों पर भी जोर दे रही है। ऐसे में आइए टाटा मोटर्स की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग 5 एसयूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

48
Tata Harrier

टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप SUV टाटा सफारी का पेट्रोल वेरिएंट साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इसमे 1.5 L, tGDi पेट्रोल इंजन लगा होगा। यह इंजन 168 bhp पावर और 350 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन को 6 मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

58
Tata Punch Facelift

कंपनी अपनी मोस्ट सेलिंग SUV गाड़ियों में से एक Tata Punch पर बड़ा अपडेट लाने वाली है। यह फेसलिफ्ट मॉडल 2025 के अंत तक मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस कार में नए डिजाइन के साथ बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाजवाब इंटीरियर मिलेगा। इसके इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

68
Tata Safari

टाटा मोटर्स की एक और फ्लैगशिप SUV टाटा हैरियर का पेट्रोल वेरिएंट साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इसमे भी सफारी की तरह 1.5 L, tGDi पेट्रोल इंजन लगा होगा। यह इंजन 168 bhp पावर और 350 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन को 6 मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

78
Tata Nexon Facelift

Tata Motors कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक Nexon को भी अपडेट करने का प्लान कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो New Tata Nexon साल 2027 में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस कार को 'गरुड़' कोडनेम से डेवलप कर रही है। इसके डिजाइन और इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।

88
Tata Sierra

भारतीय ग्राहकों को टाटा सिएरा कार का इंतजार लंबे समय से है। टाटा मोटर्स कंपनी इस कार को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें, कि इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा चुका है। इसमें 1.2 L, tGDi पेट्रोल इंजन और 2.0 L, टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories