Tesla की हो रही धमाकेदार एंट्री, नई टेक्नालॉजी से लैस होंगी कारें, ये मॉडल भारत में किए जा चुके हैं स्पॉट

Tesla की कुल 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicles) को भारत में अप्रूवल (homologation certificate) मिल चुका है। दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी  अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में न्यू AMD Ryzen चीप और 12 वी लिथियम-आयन बैटरी शामिल कर सकती है।  इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 और मॉडल वाई में इसे ऑफर कर सकती है।

ऑटो डेस्क। दुनिया के सबसे रईस शख्स Elon Musk (एलन मस्क) की कंपनी टेस्ला (Tesla) इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को तैयार है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो Tesla निकट भविष्य में इंडियन मार्केट में 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार सकती है। इस आंकड़े के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि  टेस्ला ने भारत में पहले से अप्रूवल ले चुके चार मॉडल में तीन और मॉडल को ऐड किया है। 

7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग
इसका सीधा अर्थ है कि अभी तक Tesla की टोटल 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicles) को देश में अप्रूवल (homologation certificate) मिल चुका है। कंपनी अपनी ईवी कारों (Electric cars in India) को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

Latest Videos

Tesla Model Y और Model 3 को किया जा चुका है स्पॉट
Hindu BuisnessLine की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे सरकारी विभाग द्वाारा Tesla की तीन गाड़ियों को होमोलोग्राम सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इसे मिलाकर अब टेस्ला के पास इंडिया में सात गाड़ियों को लॉन्च करने की मंजूरी मिल चुकी है।  कंपनी ने अपनी कारों के कौन से मॉडल यहां लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।  बीते कुछ महीनों में Tesla Model Y और Model 3 को भारत की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। 

विभिन्न विभागों से लेनी होती है स्वीकृति
जानकारी के लिए बता दें कि होमोलोगेशन सर्टिफिकेशन किसी विशेष मॉडल को तभी दिया जाता है, जब वो मॉडल उस देश की सड़कों पर चलने योग्य साबित हो जाता है । इसमें सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाना आवश्यक होता है। इंडिया में वाहनों के होमोलोगेशन के लिए शिपिंग, रोड और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय सभी की स्वीकृति ली जाती है। 

Tesla Model Y की खासियत
भारत में संभावित तौर पर लॉन्च किए जाने वाले  Tesla Model Y AWD डुअल मोटर के साथ आती है । कंपनी का दावा है कि यह कार 0-96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह सिंगल चार्ज में 525 किलोमीटर चल सकती है।

कारों में नई टेक्नालॉजी का चल रहा परीक्षण
दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी टेस्ला अपनी कारों में नई टेक्नालॉजी लाने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में न्यू AMD Ryzen चीप और 12 वी लिथियम-आयन बैटरी शामिल कर सकती है। कंपनी ने  इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 और मॉडल वाई में ऑफर कर सकती है। 

अमेरिका में शुरु हो रहा प्रोडक्शन 
ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के नए मॉडल 3 और मॉडल वाई व्हीकल्स नए एएमडी Ryzen चिप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें टेस्ला के नई इलेक्ट्रिक कार एस में मीडिया कंप्यूटर को पावर देता  है और मॉडल एक्स और मॉडल वाई परफॉर्मेंस मेड इन चाइना है। वेबसाइट रिपोर्ट में कहा गया है कि, लीड-एसिड 12 वॉल्ट बैटरी ली-आयन बैटरी सिस्टम में बदल जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अमेरिका में कुछ बदलावों के साथ मॉडल 3 और मॉडल वाई का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

 एएमडी चीप बदलेगी कार चलाने का तरीका
 स्मार्टफोन में एएमडी चीप एक प्रोसेसर होता है, मोबाइल में ये डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में  न्यू Ryzen एएमडी रेजेन चीप को लाया जा सकता है। इसमें 5000-सीरीज़ एपीयू के रूप में dedicated graphics card की जरुरत होती है। ये चिप्स CPU and GPU को एक ही चिप में अटैच करते हैं, जहां अन्य सीपीयू को सिस्टम से कोई ग्राफिकल आउटपुट रिसीव करने के लिए एक dedicated वीडियो कार्ड चाहिए होता है। 

Model Y और Model 3 की लगातार टेस्टिंग
टेस्ला ने अपनी ईवी कार के लिए सीरीज के संबंध में खुलासा नहीं किया है। वहीं टेस्ला अपनी कारों में रेंज बढ़ाने की कवायद कर रही है। वहीं कंपनी ने अपनी पॉलिसी का खुलासा नहीं किया है।   वहीं टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों की रेंज पेश करने जा रही है। कंपनी बीते कुछ महीनों में Model Y और Model 3 की लगातार टेस्टिंग कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 
मारुति और होंडा को छोड़ महिंद्रा की गाड़‍ियों पर आया लोगों का दिल, कुल बि‍क्री में 11 फीसदी का इजाफा
Petrol Diesel Price Today, 31 Dec 2021: क्रूड ऑयल में 12 साल बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी, फ्यूल प्राइस अनचेंज्‍ड
Tesla अपनी Electric car में ला रहा एकदम नई टेक्नालॉजी, भारत में ये कारें हो सकती हैं लॉन्च
130 किमी तक बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, कंपनी ने बताया अद्भुत कारनामा, No human road test का

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी